Move to Jagran APP

कन्या पूजन में बनाएं स्वादिष्ट मखाने की खीर, जमकर बरसेगी माता रानी की कृपा

बुधवार को राम नवमी के साथ नवरात्र का समापन होने वाला है। नवमी के मौके पर की घर पर कन्या पूजन कर उन्हें खाना खिलाते हैं। इस दौरान खीर-पूरी बनाने का काफी महत्व होता है। अगर आप भी नवमी पर कन्या भोज करवाने वाले हैं, तो इस बार उनके लिए चावल की खीर से अलग स्वादिष्ट मखाने की खीर बना सकते हैं।

By Harshita SaxenaEdited By: Updated: Tue, 16 Apr 2024 06:08 PM (IST)
Hero Image
कन्या पूजन में बनाएं स्वादिष्ट मखाने की खीर, जमकर बरसेगी माता रानी की कृपा

कितने लोगों के लिए : 2

सामग्री :

  • 1 कप मखाना
  • 500 मिली दूध
  • 3 बड़े चम्मच घी
  • 3-4 हरी इलायची (पिसी हुई)
  • 4-5 टुकड़े किशमिश
  • 100 ग्राम चीनी
  • 4-5 टुकड़े केसर के धागे

विधि :

  • सबसे पहले एक मोटे तले वाले पैन में दूध को तब तक उबालें जब तक वह आधा न रह जाए।
  • अब अलग पैन में घी गर्म करें और मखाने को सुनहरा भूरा होने तक भूनें और फिर गैस से हटा दें।
  • गाढ़े दूध में मखाना, चीनी और हरी इलायची डालें और मिलाएं। इसे सुगंधित होने तक लगातार चलाएं।
  • अब इसे अच्छे से सेट होने दें और फिर काजू और केसर से सजाकर ठंडा परोसें।