फेस्टिवल का जायका हो जाएगा दोगुना 'मसाला मठरी' के साथ
फेस्टिवल नजदीक है और ऐसे में स्नैक्स बनाने के ऑप्शन तलाश रही हैं तो मसालेदार मठरी करें ट्राय। वैसे इसे आप फेस्टिवल के अलावा आम दिनों में भी बना सकती हैं। जानेंगे इसकी रेसिपी।
By Priyanka SinghEdited By: Updated: Tue, 15 Oct 2019 09:52 AM (IST)
कितने लोगों के लिए : 5
सामग्री :
2 कप मैदा, 1/2 कप आटा, 1 टीस्पून कसूरी मेथी, 1 टीस्पून काली मिर्च पाउडर, 1 टीस्पून धनिया पाउडर, 1 टीस्पून सौंफ, 1 टीस्पून जीरा, 1/4 टीस्पून हींग, नमक स्वादानुसार, 2 टीस्पून घी
विधि :सबसे पहले मैदा और आटे को अच्छे से छान लें। अब इसमें नमक मिलाएं। कसूरी मेथी को हाथों से मसलकर डालें। अब इसमें काली मिर्च पाउडर, सौंफ, धनिया पाउडर, हींग और गर्म किया हुआ घी डालें। सभी को एक साथ मिलाएं और गुनगुने पानी से नरम आटा गूंधें। इसे अब 15 मिनट के लिए अलग रखें। अब छोटी-छोटी लोइयां बनाकर एक-एक कर पूरी की तरह बेलें और उसमें चाकू से निशान बना दें ताकि वह पूरी कर तरह न फूल पाए। अब सभी मठरियों को तलें।