Move to Jagran APP

Mix Dal Dosa: मिक्स दाल डोसा है ब्रेकफास्ट के लिए शानदार विकल्प, जानें बनाने का आसान तरीका

डोसा एक बहुत ही फेमस साउथ इंडियन डिश है, हर सभी खाना पसंद करते हैं। यह फर्मेंटेड खाना होता है, जिस वजह से यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ बहुत हेल्दी भी होता है। आज हम आपको मिक्स दाल डोसा बनाने की रेसेपी बताएंगें, जिसे बनाना बेहद ही आसान है। यह जल्दी बनकर तैयार भी हो जाता है इसलिए यह ब्रेकफास्ट के लिए एक बेहतर विकल्प है।

By Swati SharmaEdited By: Updated: Fri, 17 Nov 2023 04:42 PM (IST)
Hero Image
Mix Dal Dosa: मिक्स दाल डोसा है ब्रेकफास्ट के लिए शानदार विकल्प, जानें बनाने का आसान तरीका

कितने लोगों के लिए : 2

सामग्री :

  • 2 बड़े चम्मच तुअर दाल
  • 2 बड़े चम्मच हरी मूंग दाल
  • 2 बड़े चम्मच उड़द दाल
  • 2 हरी मिर्च
  • नमक आवश्यकतानुसार
  • 2 बड़े चम्मच पीली मूंग दाल
  • 2 बड़े चम्मच चना दाल
  • 4 बड़े चम्मच बासमती चावल
  • 5 कलियाँ लहसुन
  • 2 बड़े चम्मच वर्जिन जैतून का तेल

विधि :

  • दाल और चावल को एक कटोरे में इकट्ठा कर लीजिए। इसे कम से कम 3-4 बार अच्छे से धो लें।
  • धुली हुई दाल और चावल को एक कटोरे में इकट्ठा कर लीजिए। इसे गर्म पानी से भरें और इसे लगभग 4 घंटे तक भीगने दें।
  • अब एक्सट्रा पानी निकाल दें। एक ब्लेंडर में दाल और चावल, 1/2 कप पानी, लहसुन की कलियाँ और हरी मिर्च डालें। पेस्ट बनाने के लिए ब्लेंड करें।
  • बैटर को एक बर्तन में निकाल लीजिए। स्वादानुसार नमक डालें और अच्छी तरह मिला लें। व्हिस्क का प्रयोग करें और बैटर को अच्छी तरह फूलाने के लिए 1-2 मिनट तक फेंटें। बैटर अधिर गाढ़ा हो गया हो, तो आप थोड़ा सा पानी और मिला सकते हैं।
  • एक नॉन-स्टिक पैन गरम करें और उस पर थोड़ा सा तेल छिड़कें। अब 2-3 कलछी भर बैटर तवे पर डालें और गोलाकार गति में फैलाकर पतली परत बना लें।
  • डोसे को दोनों तरफ से सुनहरा होने और कुरकुरा होने तक पकाएं। बचे हुए बैटर से ऐसे और भी डोसे बना लीजिये। इतने बैटर से आप आसानी से 5-6 डोसे बना सकते हैं।
  • अब आपका डोसा परोसने के लिए तैयार है। नारियल की चटनी या सांभर के साथ परोसें और स्वादिष्ट डोसे का आनंद लें।