पनीर की बार-बार एक ही रेसिपी खाकर हो गए हैं बोर, तो इस बार ट्राई करें 'मुगलई शाही पनीर'
मुगलई शाही पनीर एक बहुत ही लाजवाब रेसिपी है, अगर आप पनीर की एक ही रेसिपी खा-खाकर बोर हो चुके हैं, तो इस बार इसे करें ट्राई।
By Priyanka SinghEdited By: Updated: Mon, 01 Jan 2024 01:11 PM (IST)
कितने लोगों के लिए : 3
सामग्री :
पेस्ट के लिए
2-2 बड़े चम्मच काजू व बादाम, 1 मीडियम साइज का प्याज कटा व 1 मोटी इलायची
अन्य चीज़ें
2 बड़े चम्मच हैवी क्रीम, 200 ग्राम पनीर और 1/4 कप पानी
ग्रेवी के लिए
1 बड़ा चम्मच बटर, 1 तेजपत्ता, 2 लौंग, 1 टुकड़ा दालचीनी, 2 हरी मिर्च, 1 बड़ा चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट, 1/2 छोटा चम्मच मिर्च पाउडर, 1/4 छोटा चम्मच जीरा पाउडर, 1/2 कप दही, नमक स्वादानुसार, 1/2 छोटा चम्मच चीनी, 1/4 कप केसर मिला दूध, 1/4 छोटा चम्मच कसूरी मेथी व गुलाब की पंखुड़ियां, 1 बड़ा चम्मच ताजी क्रीम
विधि : - पेस्ट की सामग्री को उबालकर पेस्ट बना लें।
- पैन में बटर गरम करें। तेजपत्ता, दालचीनी, लौंग, जीरा व इलायची चटकाएं।
- अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर भूनें। उबला तैयार पेस्ट मिक्स करके भूनें।
- बचे मसाले, नमक व चीनी मिलाएं।
- दही मिक्स करें।
- पनीर डालें।
- केसर मिला दूध मिलाकर पकाएं।
- क्रीम मिलाकर परोसें।Pic credit- freepik
- पैन में बटर गरम करें। तेजपत्ता, दालचीनी, लौंग, जीरा व इलायची चटकाएं।
- अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर भूनें। उबला तैयार पेस्ट मिक्स करके भूनें।
- बचे मसाले, नमक व चीनी मिलाएं।
- दही मिक्स करें।
- पनीर डालें।
- केसर मिला दूध मिलाकर पकाएं।
- क्रीम मिलाकर परोसें।Pic credit- freepik