वीकेंड पर बनाएं अमृतसरी पनीर टिक्का, बढ़ा देगा खाने का स्वाद
अमृतसरी पनीर टिक्का काफी टेस्टी होते हैं। अगर आप इस वीकेंड कुठ स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो अमृतसरी पनीर टिक्का ट्राई कर सकते हैं। इसका स्वाद सभी को काफी पसंद आएग।
By Saloni UpadhyayEdited By: Updated: Fri, 21 Jul 2023 07:03 PM (IST)
कितने लोगों के लिए : 4
सामग्री :
200 ग्राम पनीर क्यूब्स, आधा कप बेसन, 1 टी स्पून अजवाइन, स्वादानुसार नमक, 1 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट, 1 चम्मच गरम मसाला, 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर 1 टी स्पून हल्दी, 1 टी स्पून चाट मसाला, तलने के लिए तेल, 1 चम्मच तंदूरी मसाला, 1 चम्मच नींबू का रस
विधि :- सबसे पहले एक मिक्सिंग बाउल में बेसन डालें, इसमें अजवाइन, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, गरम मसाला, नींबू का रस और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें और स्वादानुसार नमक डालें।
- इन सामग्री को एक साथ मिलाएं और ध्यान रखें कि बैटर में कोई गुठलियां न हो।
- अब इसमें पनीर के टुकड़े डालें और हल्के हाथों से मिलाएं ।
- एक पैन में तेल गर्म करें। इसमें मैरिनेट किए पनीर के टुकड़ों को डालें और सुनहरा होने तक भून लें।
- इसे पुदीने की चटनी के साथ गरमागरम परोसें ।