Move to Jagran APP

किनुआ की जीरो ऑयल में पकी ये रेसिपी है बेहद टेस्टी और हेल्दी

किनुआ बोल सुबह उठते ही खाने को मिल जाए तो आपका पूरा दिन एनर्जेटिक और चुस्त-दुरुस्त रहता है। ऊपर से जब पता चले कि किनुआ का बोल जीरो ऑयल में पका है तो इससे आपकी सेहत भी बरकरार रहती है।

By Priyanka SinghEdited By: Updated: Thu, 13 May 2021 02:58 PM (IST)
Hero Image
किनुआ की जीरो ऑयल में पकी ये रेसिपी है बेहद टेस्टी और हेल्दी

कितने लोगों के लिए : 4

सामग्री :

2/3 कप बिना पका हुआ किनुआ, 1/3 कप ड्राई क्रेनबेरी, 1/3 कप सूरजमुखी के बीज, 1 कप संतरे, 2 टेबलस्पून शहद, 2 टेबलस्पून एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल, एक चुटकी नमक

विधि :

- सॉसपैन में किनुआ और पानी डालकर उबाल आने दें। आंच कम कर दें। जब तक कि पानी पूरी तरह से अवशोषित न हो जाए, इसे उबलने दें।
- एक बोल में संतरे से जूस निकालें। इस जूस को ड्रेसिंग के रूप में इस्तेमाल करें।
- पके हुए किनुआ को एक बड़े बोल में निकालें। इसमें संतरे, ड्राई क्रेनबेरी और सूरजमुखी के बीज डालें।
- अब इस मिश्रण को अच्छी तरह मिलाएं। इस मिश्रण को ज्यादा तेजी से न मिलाएं, वरना संतरा टूट जाएगा।
- इसकी ड्रेसिंग बनाने के लिए एक बोल में संतरे का जूस लें। इसमें शहद, एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल और नमक डालकर मिलाएं।
- ड्रेसिंग को किनुआ मिश्रण पर डालें और अच्छी तरह मिक्स करें। अब चुकंदर की पतली-पतली स्लाइसेज से गार्निश करें।
- इसे फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। इस सैलेड को ठंडा सर्व करें।

Pic credit- Pinterest, feastingathome