Move to Jagran APP

बारिश में कुछ चटपटा खाने का कर रहा है दिल और चाहिए हेल्दी ऑप्शन, तो 5 मिनट में तैयार करें 'चना चाट'

बारिश के मौसम में बाहर से खाना-पीना अवॉयड करने को कहा जाता है और इसी मौसम में तीखा-चटपटा खाने का सबसे ज्यादा दिल करता है, तो ऐसे में घर में ही बनाएं चाट, जिसे बनाना है बेहद आसान।

By Priyanka SinghEdited By: Updated: Wed, 26 Jul 2023 12:29 PM (IST)
Hero Image
बारिश में कुछ चटपटा खाने का कर रहा है दिल और चाहिए हेल्दी ऑप्शन, तो 5 मिनट में तैयार करें 'चना चाट'

कितने लोगों के लिए : 3

सामग्री :

भुना चना- 1 कप, प्याज- 1/4 कप, टमाटर- 1/4 कप, खीरा कटा हुआ- 1/4 कप, हरी मिर्च कटी हुई- 1, लाल मिर्च पाउडर- 1/2 टीस्पून, नमक- स्वादानुसार, कची हुई हरी धनिया- 2 टेबलस्पून, नींबू का रस- 1 टेबलस्पून, सरसों का तेल- 1 टेबलस्पून

विधि :

- एक बाउल में पहले भुने चने डालें।
- इसके बाद इसमें कटे प्याज, टमाटर, हरी मिर्ट, कटा खीरा, हरी धनिया, लाल मिर्च डालकर मिलाएं।
- इसके बाद ऊपर से नींबू का रस, सरसों का तेल और थोड़ी सी और हरी धनिया डालकर टॉस करें।
- तैयार है चाट, सर्व करें चाय के साथ।