गर्मियों में घर आए मेहमान को शर्बत नहीं, बल्कि पिलाएं 'स्पाइसी ग्वॉवा मार्गिटा'
अब घर में मॉकटेल बनाना बड़ा आसान है, तो इस बार ट्राय करें अमरूद से बनाए गए इस अनूठे ड्रिंक को, कैसे बनाना है इसे जान लें रेसिपी।
By Priyanka SinghEdited By: Updated: Thu, 11 May 2023 12:54 PM (IST)
कितने लोगों के लिए : 2
सामग्री :
2 कप चिल्ड अमरूद का जूस, 1/4 कप पुदीना पत्ती, 2 टीस्पून नींबू का रस, 2 टीस्पून पिसी हुई चीनी, 1/4 टीस्पून चिली पाउडर, 1/4 टीस्पून नमक, 15-20 बर्फ के टुकड़े
विधि :- एक प्लेट में लाल मिर्च पाउडर और नमक को अच्छी तरह मिलाएं।
- अब ग्लासेज के किनारे पर नींबू की स्लाइस से नींबू का रस लगाएं। फिर ग्लास को प्लेट पर उल्टा रखकर थोड़ा दबाएं। अब ग्लास की स्पाइसी रिम तैयार है।
- एक बड़े जार में अमरूद का जूस, पुदीना, नींबू का रस, चीनी, चिली पाउडर, नमक और बर्फ डालकर करीब तीन से चार बार अच्छी तरह मिलाएं।
- इसे तैयार ग्लास में डालकर चिल्ड सर्व करें। Pic credit- freepik
- अब ग्लासेज के किनारे पर नींबू की स्लाइस से नींबू का रस लगाएं। फिर ग्लास को प्लेट पर उल्टा रखकर थोड़ा दबाएं। अब ग्लास की स्पाइसी रिम तैयार है।
- एक बड़े जार में अमरूद का जूस, पुदीना, नींबू का रस, चीनी, चिली पाउडर, नमक और बर्फ डालकर करीब तीन से चार बार अच्छी तरह मिलाएं।
- इसे तैयार ग्लास में डालकर चिल्ड सर्व करें। Pic credit- freepik