Move to Jagran APP

घर पर ही बनाएं टेस्टी तंदूरी चिकन काठी रोल, बस फॉलो करें ये आसान रेसिपी

यह बहुत ही स्वादिष्ट स्नैक्स है, जो कुछ ही मिनटों में बन जाता है। बोनलेस मैरिनेटेड चिकन के टुकड़ों को ओवन में पकाया जाता है और फिर सब्जियों और चटनी के साथ पराठे में लपेटा जाता है।

By Harshita SaxenaEdited By: Updated: Mon, 25 Sep 2023 11:45 PM (IST)
Hero Image
घर पर ही बनाएं टेस्टी तंदूरी चिकन काठी रोल, बस फॉलो करें ये आसान रेसिपी

कितने लोगों के लिए : 2

सामग्री :

  • 350 ग्राम बोनलेस चिकन
  • ¾ कप दही
  • 1 बड़ा चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
  • 2 चम्मच नींबू का रस
  • 1 चम्मच तंदूरी मसाला
  • 1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  • 1 चम्मच जीरा पाउडर
  • 1 चम्मच धनिया पाउडर
  • ½ चम्मच हल्दी
  • 2 बड़े चम्मच तेल
  • नमक स्वादानुसार
  • 2-3 पराठे
  • 1 कटा हुआ प्याज
  • 1 कटा हुआ टमाटर
  • मुट्ठी भर हरा धनिया

विधि :

  • सबसे पहले बोनलेस चिकन के टुकड़ों को एक कटोरे में डालें और उसमें दही और सभी सूखे मसाले डालकर एक साथ मिलाएं।
  • अब तेल की एक बूंद डालें और सब कुछ अच्छी तरह मिलाएं।
  • इसके बाद कटोरे को कपड़े से ढक दें और चिकन को कम से कम 1 से 2 घंटे के लिए मैरीनेट होने दें।
  • इस रेसिपी के लिए हम चिकन को ओवन में पकाएंगे। अपने ओवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर प्रीृहीट करें और मैरीनेट किया हुआ चिकन सीखों पर रखकर 15-20 मिनट तक या पक जाने तक पकाएं।
  • अब पराठे को तवे पर गर्म करें। तंदूरी चिकन को बीच में रखें और उसके ऊपर कटे हुए प्याज और टमाटर डालें।
  • अतिरिक्त स्वाद के लिए आप इसमें धनिया पत्ती और नींबू का रस भी मिला सकते हैं।
  • पराठे को अच्छे से बेल लें, यह सुनिश्चित कर लें कि सभी चीजें अपनी जगह पर हैं। इसे टूथपिक से सुरक्षित करें और पुदीना चटनी के साथ परोसें।