Move to Jagran APP

इस दीपावली बच्चों की पोशाक लेते समय ध्यान रखें ये बातें...

बच्चों के कपड़े खरीदते समय इस बात का हमेशा ध्यान रखें की वो आधुनिक होने के साथ-साथ आरामदायक भी हों

By Babita kashyapEdited By: Updated: Sat, 29 Oct 2016 08:59 AM (IST)
Hero Image
बच्चों की पोशाक चाहें आधुनिक हो या कैजुअल इस बात का हमेशा ध्यान रखें की वो बच्चे पर अच्छी तो लगे ही साथ ही आरामदायक भी हो। इसके लिये जरूरी है कि कपड़ों का चयन करते समय इन बातों का हमेशा ध्यान रखें। 612 (किड्स वेयर) के संस्थापक और मुख्य रचनात्मक अधिकारी मोहित इंद्रायन त्योहारों में बच्चों को पहनाएं जाने वाले कपड़ों की शैली के बारे में कुछ सुझाव दे रहे हैं-

* लड़कियां फैशन को लेकर ज्यादा उत्साही होती हैं, अगर आपकी राजकुमारी ने पारंपरिक कपड़े नहीं पहने हैं तो इस बार उसे नेट, ब्रोकेड, सिल्क, जार्जेट से बने लहंगा, सलवार कमीज, शरारा, लंबे जैकेट, विभिन्न रंगों के अनारकली सूट पहना सकती है।

* अगर आपके बच्चे को पारंपरिक पोशाक पसंद नहीं है तो बाजार में उपलब्ध पश्चिमी पोशाक को चुन सकती हैं। फार्मल रूपांकन और प्रिंट वाले कपड़े आपके बच्चे के व्यक्त्वि में चार चांद लगा सकते हैं।

* फैशन के मामले में लड़के भी लड़कियों से कम नहीं हैं। अपने राजकुमार को सबसे अलग दिखाने के लिए शेरवानी सूट, धोती-कुर्ता या कुर्ता पजामा का चुनाव कर सकती हैं और लड़कों को व्यवहारिक कपड़ों जैसे जींस, पजामे के साथ बंद गला सूट, नेहरू जैकेट पहनाया जा सकता है। वेलवेट के कपड़े से बना नेहरू जैकेट आपके बच्चे के करिश्माई व्यक्तित्व को उभारेगा।

* त्योहार आने के पहले ही बच्चों के कपड़ों का चयन कर लें। बच्चे को अच्छी तरह से तैयार करें, जिससे वह भी सबका मन मोह ले। यह त्योहार आपके बच्चे में छिपे सितारे को सामने लाएगा।

READ: दीवाली पर ऐसे सजायें घर का आंगन

दीपावली पर यूं बढ़ायें चेहरे की चमक अपनाये ये ब्यूटी टिप्स