Move to Jagran APP

Tips for Healthy Skin in Winter: सर्दी के लिए स्किन को इन 4 तरीकों से करें तैयार

Tips for Healthy Skin in Winter सर्दी के मौसम में स्किन रूखी हो जाती है और चेहरे पर पेच दिखने लगते हैं। ऐसे में स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए सिर्फ मॉइश्चराइजर काफी नहीं है बल्कि आपको कई तरह से स्किन का ध्यान रखना जरूरी है।

By Shahina NoorEdited By: Updated: Wed, 17 Nov 2021 11:22 AM (IST)
Hero Image
सर्दियों में स्किन ज्यादा ड्राई रहती है इसलिए आप ऑयली मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। हर मौसम में स्किन को केयर की जरूरत होती है, लेकिन सर्दी में स्किन की खास केयर करने की जरूरत होती है। इस मौसम में स्किन रूखी और खिची-खिची महसूस होती है। इस मौसम में स्किन को ड्राइनेस से बचाने के लिए उसे मॉइश्चराइज करना बेहद ही जरूरी है। स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए सिर्फ मॉइश्चराइजर काफी नहीं है बल्कि आपको कई तरह से स्किन का ध्यान रखना जरूरी है। इस मौसम में स्किन रूखी हो जाती है और चेहरे पर पेच दिखने लगते हैं। इसके लिए जरूरी है कि विटामिन ई युक्त Mosturizer लगाएं, साथ ही चेहरे को दिन में दो बार साफ पानी से वॉश करें। आइए जानते हैं कि सर्दी में ओवर ऑल चेहरे की स्किन की हिफ़ाज़त कैसे करें।

स्किन का एक्सफोलिएशन है जरूरी:

सर्दी में स्किन को एक्सफोलिएट करना और स्किन की देखभाल करना जरूरी हो है। एक्सफोलिएट करने से डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं, साथ ही खुले हुए स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं। सर्दी में हफ्ते में कम से कम दो से तीन बार फेस स्क्रब का इस्तेमाल करें।

ऑयली मॉइस्चराइजर का करें इस्तेमाल:

सर्दियों में आपकी स्किन ज्यादा ड्राई रहती है इसलिए आप ऑयली मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें, इससे आपको लंबे समय तक क्रीम लगाने की जरूरत नहीं होगी और स्किन में खिचाव भी नहीं होगा।

सर्दियों में भी करें SPF वाले लोशन का इस्तेमाल:

ड्राई हवा और तेज सूरज की किरणें आपकी स्किन को खराब कर सकती हैं। आप अपने लोशन, मॉइस्चराइजर या क्रीम को SPF के साथ खरीदें। सर्दियों में स्किन फटी हुई और डैमेज दिखती है इसलिए SPF वाले प्रोडक्ट स्किन पर असरदार होते हैं।

होंठों पर स्क्रबिंग जरूर करें:

सर्दी का असर होठों पर भी पड़ता है, जिससे होंठ सूख कर फटने लगते हैं। फटे होंठों से बचने के लिए होंठों पर लिप स्क्रब का इस्तेमाल करें। लिप स्क्रब आपकी त्वचा को पोषण देगा और डेड, फटी त्वचा को हटा देगा।