महिलाओं को उम्र से पहले ही बूढ़ा बना देती हैं ये 5 आदतें, वक्त रहते हो जाएं सावधान!
बढ़ती उम्र को रोकने के लिए महिलाएं तरह-तरह के तरीके अपनाती हैं लेकिन क्या आप जानती हैं कि रोजमर्रा की कुछ गलत आदतें त्वचा को जल्दी बूढ़ा (premature aging in women) बना देती हैं और एंटी एजिंग का सपना पीछे ही छूट जाता है। जी हां इन आदतों की वजह से त्वचा की कोशिकाएं ठीक से काम नहीं कर पातीं जिससे झुर्रियां और फाइन लाइन्स की समस्या हो जाती है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। उम्र के एक पड़ाव के बाद महिलाओं को एजिंग की समस्या होने लगती है। ऐसे में, त्वचा की चमक धीरे-धीरे कम होने लगती है और झुर्रियां दिखने लगती हैं। कई महिलाएं इस समस्या से निपटने के लिए तरह-तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं और कई तरह के डाइट प्लान फॉलो करती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि हमारी रोजमर्रा की कुछ आदतें ही त्वचा को उम्र से पहले ही बूढ़ा (premature aging in women) बना देती हैं। ऐसे में, अगर हम अपनी त्वचा की उचित देखभाल नहीं करते हैं तो समय से पहले ही हमारी त्वचा बूढ़ी दिखने लगती है। असल में, हमारी कुछ बुरी आदतें त्वचा की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाती हैं। आइए इस आर्टिकल में आपको इसके पीछे की कुछ वजहें (anti-aging tips) बताते हैं।
नींद की कमी
बिजी लाइफस्टाइल अक्सर नींद की कमी का कारण बनती है, जिससे चेहरे पर झुर्रियां और आंखों के नीचे काले घेरे जैसी समस्याएं पैदा होती हैं। एक व्यक्ति को रोजाना 7-8 घंटे की नींद जरूर लेनी चाहिए। एक शोध के मुताबिक, पर्याप्त नींद न लेने से त्वचा में जलन और सेंसिटिविटी बढ़ जाती है। दरअसल, नींद की कमी से मोटापा, डायबिटीज, हार्ट डिजीज और मेंटल हेल्थ से जुड़े इशूज होने का खतरा बढ़ जाता है। अनिद्रा के कारण हार्मोनल डिसबैलेंस हो जाते हैं, जो समय से पहले आपको बुढ़ापा दे सकते हैं। इन समस्याओं से बचने के लिए रोजाना 7 से 9 घंटे की नींद लें और स्क्रीन टाइम को कम करें।प्रोसेस्ड फूड्स
ज्यादा मीठा और पैकेटबंद खाना खाने से शरीर में सूजन बढ़ जाती है। इससे शरीर के अंदर पोषक तत्व अच्छे से नहीं मिल पाते और हम जल्दी बूढ़े लगने लगते हैं। पैकेटबंद खाने में कई तरह के केमिकल्स होते हैं जो हमारे पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचाते हैं। इसके अलावा, जब हम बहुत कम पानी पीते हैं तो हमारे शरीर में पानी की कमी हो जाती है और कोलेजन कम हो जाता है। कोलेजन हमारी त्वचा और बालों को मजबूत रखता है। पानी की कमी से विटामिन सी भी कम हो जाता है जिससे त्वचा और बाल रूखे हो जाते हैं और हम जल्दी बूढ़े दिखने लगते हैं।
यह भी पढ़ें- चेहरे पर इस तरह लगा लें कच्चा आलू, दाग-धब्बे हो जाएंगे साफ, मिलेगी Korean Glass Skin