सर्दियों में बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाएंगे 7 तरह के Hair Oil, नहीं होगी डैंड्रफ और रूखेपन की समस्या
सर्दियों में ठंडी हवा बालों की नमी छीन लेती है जिससे यह रूखे कमजोर और बेजान हो जाते हैं। ऐसे में बालों को एक्स्ट्रा केयर देने के लिए हफ्ते में 2-3 बार तेल मालिश करें और हाइड्रेटिंग हेयर मास्क जरूर लगाएं। सर्दियों में बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाए रखने के लिए आप कौन-से हेयर ऑयल्स (Best Hair Oils For Winters) का इस्तेमाल कर सकते हैं? आइए जानें।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Best Hair Oils For Winters: सर्दियों में ठंडी हवाएं हमारी त्वचा के साथ-साथ बालों को भी रूखा और बेजान बना देती हैं। ये हवाएं बालों से नमी छीन लेती हैं, जिससे बालों में रूखापन, दो-मुंहेपन और डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है। स्कैल्प भी सूखने लगती है, जिससे खुजली और परेशानी होती है। ऐसे में बालों को स्वस्थ रखने के लिए विशेष देखभाल (Winter Hair Care) की जरूरत होती है। रेगुलर तेल मालिश, गुनगुने पानी से धोना और हाइड्रेटिंग हेयर मास्क का इस्तेमाल बालों को नमी देकर उन्हें मुलायम, चमकदार बनाए रखने में मदद करते हैं। कुछ खास तरह के तेल सर्दियों में बालों की देखभाल के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। आइए जानते हैं इन तेलों के बारे में।
1) आर्गन ऑयल
लिक्विड गोल्ड कहे जाने वाला आर्गन ऑयल विटामिन ई और फैटी एसिड से भरपूर होता है। यह बालों की ड्राईनेस को दूर कर उन्हें नमी और गहराई से पोषण देने का काम करता है। ऐसे में, आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी बने रहते हैं।2) नारियल तेल
नारियल तेल बालों की जड़ों में नमी पहुंचाता है और इन्हें मजबूत बनाता है। गुनगुने नारियल तेल से स्कैल्प की मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे बाल हेल्दी और शाइनी दिखते हैं।
3) जोजोबा ऑयल
जोजोबा ऑयल बालों के नेचुरल सीबम से मिलता-जुलता है, जो बालों को गहराई से नमी देता है और इनमें जल्दी से समा जाता है। यह बालों की ड्राईनेस को दूर कर उन्हें सॉफ्ट बनाता है।यह भी पढ़ें- अगर जान लिया बालों को Shampoo करने का सही तरीका, तो हेयरफॉल और डैंड्रफ जैसी समस्याओं से बच जाएंगे आप