Naturally Straight Hair: स्ट्रेट और लचीले बाल चाहती हैं तो 7 आयुर्वेदिक तरीकों को अपनाएं
Naturally Straight Hair आप जानती हैं कि बिना कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल किए हुए भी आप अपने बाल स्मूथ और स्ट्रेट कर सकती है। एलोवेरा दूध अंडे और नारियल पानी आपके बालों को नैचुरली स्ट्रेट बना सकते हैं।
By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 19 Jan 2021 05:11 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। स्ट्रेट बाल आजकल लेडीज की खास पसंद में शामिल है। स्ट्रेट बालों की चाहत रखने वाली महिलाएं स्मूथनिंग और रिबॉडिंग का सहारा लेती हैं। ये कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट मन चाहे बाल तो देते हैं लेकिन बालों को बेहद नुकसान भी पहुंचाते हैं। कैमिकल बैस ये ट्रीटमेंट कुछ महीनों में अपना असर खो देते हैं, और बाल रूखे-बेजान और पहले से भी ज्यादा बदतर हो जाते हैं। आप जानती हैं कि बिना कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल किए हुए भी आप अपने बाल स्मूथ और स्ट्रेट कर सकती है। हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने बालों को स्ट्रेट और हेल्दी बना सकती हैं, जानिए कैसे आपके बाल।
एलोवेरा जेल से बनाएं स्ट्रेट हेयर: एलोवेरा आपके बालों के लिए एक बेहद उपयोगी जड़ी बूटी है। आधा कप गर्म तेल और एलोवेरा जेल को मिलाकर मिश्रण तैयार करके अपने बालों में लगाएं। यह दिखने में हेयर मास्क की तरह लगता है लेकिन काम कंडीशनर के रूप में करता है। 30-40 मिनट लगा रहने के बाद इसे धो लें। इससे आपके बाल बहुत चमकदार और स्ट्रेट हो जायेगें।
दूध और शहद से बालों को करें स्ट्रेट: दूध और शहद एक प्राकृतिक स्ट्रैटनर के रूप में काम करता है। एक कप दूध में दो बड़े चम्मच शहद और थोड़ी सी मैश की हुई स्ट्रॉबेरी मिलायें। अब इस पेस्ट को अपने बालों में लगाकर कम से कम 2 घंटे के लिए छोड़ दें। फिर हल्के शैम्पू से बालों को धो दें। दूध और शहद का पेस्ट आपके बालों को स्ट्रेट बनाएगा साथ ही बाल जानदार भी दिखेंगे
दूध और पानी से करें बालों को स्ट्रेट: एक स्प्रे बोतल में एक तिहाई कप पानी और थोड़ा सा दूध मिक्स कर लें। नहाने से 1 घंटा पहले अपने बालों पर इसे स्प्रे करें, बालों को बड़े मुंह वाले कंघे से सुलझा लें। फिर अपने बालों को शैंपू और कंडीशनर करें। आपके बाल इस ट्रीटमेंट से सीधे रहेंगे। अंडे का पेस्ट लगाएं: दो अंडों को फेटकर उसमें दो चम्मच जैतून का तेल मिला लें। ब्रश की मदद से इस पेस्ट को बालों में लगाएं। 1 घंटे के बाद इसे शैंपू से धो लें। इससे बाल सीधे होगें और उनमें मजबूती भी आएगी।
नारियल पानी और नींबू रस लगाएं: नारियल के पानी और नींबू के रस को मिलाकर मिश्रण बना लें। इस मिश्रण को एक दिन के लिए फ्रीज में रख दें। इसके बाद यह एक क्रीमी पेस्ट तैयार हो जाएगा। इस मिश्रण को अपने सिर पर लगाकर और अच्छे से मसाज करें। इसके बाद हॉट टॉवल इस्तेमाल करें। एक घंटे बाद सिर को धो लें। यह प्रक्रिया सप्ताह में तीन बार दोहराएं। इससे बालों को पोषण मिलता है और बाल स्ट्रेट हो जाते हैं।
Written By : Shahina Noor