Hair Care Tips: डैंड्रफ की परेशानी हो या फिर दोमुंहे बालों की, एलोवेरा है इन सभी समस्याओं में कारगर
एलोवेरा जेल कई ऐसे न्यूट्रिशन से भरपूर होता है जो स्किन से लेकर बालों तक को हेल्दी रखने के लिए जरूरी होते हैं। अगर आप झड़ते बालों के साथ डैंड्रफ दोमुंहे और उलझे बालों की समस्या से जूझ रही हैं तो एलोवेरा को कर लें अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल। नियमित रूप से इस्तेमाल का फर्क आपको कुछ ही दिनों में नजर आने लगेगा।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hair Care Tips: एलोवेरा की खूबियों से अगर आप वाकिफ नहीं, तो बता दें कि एलोवेरा जेल को स्किन और हेयर केयर रूटीन में शामिल कर दोनों को लंबे समय तक हेल्दी और खूबसूरत रखा जा सकता है। एलोवेरा में विटामिन ए, बी1 बी2, बी3, बी6, सी, ई, फॉलिक एसिड व कोलीन जैसे न्यूट्रिशन मौजूद होते हैं। यही नहीं इसमें मैग्नीशियम, जिंक, क्रोमियम, आयरन, सोडियम, कैल्शियम, कॉपर, पोटैशियम जैसे मिनरल्स भी पाए जाते हैं। एलोवेरा जेल एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जिसके अलग तरह के फायदे होते हैं। एलोवेरा जेल की मदद से बहुत ही कम पैसों में स्किन, हेल्थ और बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर रखा जा सकता है।
अगर आप बाल झड़ने, ड्राई स्कैल्प, डैंड्रफ और दोमुंहे बालों से परेशान हैं और तमाम तरह के शैंपू, कंडीशनर ट्राई कर चुके हैं, तो एक बार एलोवेरा जेल से बनने वाले इन हेयर मास्क को आजमाएं।
बालों की ग्रोथ के लिए
एलोवेरा जेल- 2 टेबलस्पूनकैस्टर ऑयल- 1 टेबलस्पून
अंडा- 1
ऐसे करें इस्तेमाल
- सारी चीजों को मिलाकर बालों पर अप्लाई करें।
- 1 घंटे तक लगाकर रखें। उसके बाद शैंपू कर लें।
- हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें।
डैंड्रफ दूर करने के लिए
एलोवेरा जेल- 2 टेबलस्पून नारियल तेल- 1 टेबलस्पूननींबू का रस- 1 टीस्पूनऐसे करें इस्तेमाल- सारी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें।
- बालों में अप्लाई कर कम से कम आधे घंटे तक रखें।
- फिर शैंपू कर लें।
- हफ्ते में एक से दो बार इस्तेमाल करें।
दोमुंहे बालों के लिए
एलोवेरा जेल- 2 टेबलस्पूनशहद- 1 टेबलस्पूनसनफ्लॉवर ऑयल- 1 टेबलस्पूनऐसे करें इस्तेमाल- सारी चीजों को मिक्स करके बालों पर अप्लाई करें और कम से कम एक घंटे तक लगाकर रखें।
- उसके बाद पानी से धो लें।
- हफ्ते में एक बार इस्तेमाल काफी होगा।
बालों की मजबूती के लिए
एलोवेरा जेल- 2 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल- 1 टेबलस्पूनरोजमैरी ऑयल- 5-10 बूंदऐसे करें इस्तेमाल- सारी चीजों को मिक्स कर लें।
- बालों पर लगाकर कम से कम एक घंटे के लिए छोड़ दें।
- उसके बाद शैंपू करें।
- हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें।