Festive Season में चेहरे की रौनक बढ़ाएंगे घर पर बने 8 Face Scrub, नोट करें इस्तेमाल का आसान तरीका
बदलते मौसम में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है जिससे उसे खास देखभाल की जरूरत होती है। घरेलू फेस स्क्रब (DIY Face Scrub) जैसे बेसन चीनी शहद और ओट्स त्वचा को एक्सफोलिएट कर डेड स्किन हटाते हैं और नमी को बनाए रखते हैं। Festive Season में इन स्क्रब का इस्तेमाल त्वचा को फ्रेश सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाकर उसे चमकदार बनाता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मौसम में बदलाव के साथ हमारी त्वचा भी रूखी और बेजान होने लगती है। ऐसे में त्वचा को विशेष देखभाल की जरूरत होती है। घरेलू फेस स्क्रब (Homemade Face Scrubs) इस समस्या का एक बेहतरीन समाधान हैं। ये न सिर्फ त्वचा को गहराई से साफ करते हैं बल्कि उसे प्राकृतिक पोषण भी देते हैं। बेसन, ओट्स, कॉफी, शहद और चीनी जैसे आसानी से मिलने वाली चीजें से बने ये स्क्रब त्वचा को नुकसान पहुंचाए बिना ही डेड स्किन सेल्स (Dead Skin Cells) को हटाकर उसे मुलायम और चमकदार बनाते हैं। इनमें मौजूद प्राकृतिक तत्व त्वचा को हाइड्रेट करते हैं और नमी को बरकरार रखते हैं, जिससे आपकी त्वचा स्वस्थ और खूबसूरत बनी रहती है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही घरेलू फेस स्क्रब के बारे में जो आप घर पर आसानी से बना सकते हैं।
बेसन और दही
बेसन में दही मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। यह स्क्रब त्वचा को साफ और नमी युक्त बनाता है, साथ ही त्वचा को पोषण भी देता है।चीनी और शहद
चीनी और शहद को मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। चीनी त्वचा के डेड सेल्स को हटाती है और शहद त्वचा में नमी बरकरार रखता है।
नींबू और चीनी
नींबू के रस में चीनी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह स्क्रब त्वचा को एक्सफोलिएट करता है। जिसमें नींबू से त्वचा साफ होती है और चीनी से डेड स्किन हटती है।यह भी पढ़ें- दीवाली पर चेहरे पर दिखेगा कमाल का ग्लो, बस रात को लगा लें बेसन के ये फेस पैक्स