Foods for Grey Hair: कॉन्फिडेंस कम करने लगे हैं असमय सफेद होते बाल, तो इन सुपरफूड्स से पाएं इससे छुटकारा
Foods for Grey Hair लड़का हो या लड़की हर किसी को खूबसूरत बालों की चाहत होती है। हालांकि तेजी से बदलती लाइफस्टाइल सेहत और त्वचा के साथ-साथ बालों से जुड़ी समस्याओं का भी कारण बनने लगती है। असमय सफेद होते बाल इन्हीं समस्याओं में से एक है जो अक्सर आपके कॉन्फिडेंस को कम कर देते हैं। ऐसे में आप इन फूड्स से इस समस्या से राहत पा सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Foods for Grey Hair: तेजी से बदलती लाइफस्टाइल इन दिनों लोगों के लिए परेशानी की वजह बनती जा रही है। खानपान की गलत आदतें, काम का प्रेशर और बिगड़ता स्लीप पैटर्न इन दिनों लोगों को कई समस्याओं का शिकार बना रहा है। हमारी जीवनशैली और खानपान का असर सिर्फ हमारी सेहत पर ही नहीं, बल्कि हमारी त्वचा और बालों पर भी पड़ता है। असमय सफेद होते बाल इन्हीं समस्याओं में से एक है, जिससे आजकल कई लोग परेशान हैं। बालों का समय से पहले सफेद होना एक आम चिंता का विषय है। यह न सिर्फ आपकी खूबसूरती कम करते हैं, बल्कि आपके कॉन्फिडेंस को भी कम करते हैं।
ऐसे में इस समस्या से राहत पाने के लिए लोग कई तरह के उपाय अपनाते हैं, लेकिन केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स आपके बालों और सेहत को और भी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आप अपनी डाइट में बदलाव कर असमय सफेद होते बालों को रोक सकते हैं। जानते हैं ऐसे सुपरफूड्स के बारे में, जो स्वस्थ बालों को बढ़ावा देने और समय से पहले सफेद होते बालों को रोकने में मददगार है-यह भी पढ़ें- सर्दियों में बढ़ गया हेयर फॉल? इन 4 चीजों को खाने से इसपर लगेगा लगाम!
बेरीज
ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी और ब्लैकबेरी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती हैं, जो ऑक्सीडेटिव तनाव से लड़ते हैं, जो बालों के सफेद होने समेत समय से पहले बूढ़ा होने में अहम भूमिका निभाता है।
एवोकाडो
विटामिन ई और बी से भरपूर, एवोकाडो स्कैल्प और बालों के पोर्स को पोषण देता है, जिससे बालों के स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलता है और यह असमय सफेद होने से बचे रहते हैं।सैल्मन
ओमेगा-3 फैटी एसिड और विटामिन डी से भरपूर, सैल्मन बालों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है और बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकने में मदद कर सकता है।