Move to Jagran APP

Aloevera Benefits: गार्डन में मौजूद इस पौधे में छुपा है त्वचा और बालों की खूबसूरती का खज़ाना

Aloevera Benefits एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जो सेहत स्किन और बालों से जुड़ी कई समस्याओं का कारगर इलाज है। तो आइए एक्सपर्ट से जानते हैं इसके इन्हीं गुणों के बारे में विस्तार से। साथ ही इस्तेमाल के तरीके भी।

By Priyanka SinghEdited By: Updated: Tue, 27 Dec 2022 07:05 AM (IST)
Hero Image
Aloevera Benefits: गार्डन में मौजूद इस पौधे में छुपा है त्वचा और बालों की खूबसूरती का खज़ाना
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Aloevera Benefits: एलोवेरा एक ऐसा औषधीय पौधा है जो आपको भारत के अधिकांश घरों में देखने को मिल जाएगा। आयुर्वेद में घृतकुमारी नाम से मशहूर इस पौधे में ऐसे अनगिनत गुण मौजूद हैं जो लोगों को इसका इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करते हैं। पेट की समस्याओं से छुटकारा पाना हो या डायबिटीज कंट्रोल करना हो, एलोवेरा का उपयोग कई सारी सेहत संबंधी परेशानियों का कारगर इलाज है। लेकिन आज हम आपको इससे त्वचा एवं बालों को होने वाले फायदों के बारे में बताएंगे। 

त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद है एलोवेरा?

त्वचा पर होने वाली दिक्कतों के लिए एलोवेरा एक रामबाण इलाज है। यही वजह है कि आजकल त्वचा के लिए विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाने वाली कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स में एलोवेरा का प्रयोग करने लगी हैं। रसायनों से भरे इन उत्पादों में एलोवेरा मात्र एक छोटा सा घटक ही होता है। इसलिए अगर पॉसिबल हो तो इसका उपयोग सीधा इसके पौधे से ही करें।

आपकी त्वचा के लिए एलोवेरा निम्न प्रकार से फायदेमंद है -

● एलोवेरा आपकी त्वचा द्वारा आसानी से सोख लिया जाता है जिस कारण यह आपकी त्वचा में नमी बनाए रखता है।

● एलोवेरा जेल में बहुत से जीवाणुरोधी तत्व पाए जाते हैं जो आपके चेहरे पर होने वाले कील-मुहांसों से आपकी त्वचा की रक्षा करते हैं।

● इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा को छोटे-मोटे घावों को जल्दी भरने में भी सहायता मिलती है।

● एलोवेरा चेहरे पर बनने वाली झुर्रियों को मिटाकर आपकी त्वचा को जवां बनाता है।

● एलोवेरा का प्रयोग आप मेकअप रिमूवर की तरह भी कर सकते हैं।

बालों के लिए कैसे फायदेमंद है एलो वेरा?

● एलोवेरा बालों को झड़ने से रोकता है एवं इसमें मौजूद पोषक तत्व नए बाल उगाने में भी सहायक होते हैं।

● अगर आपके सिर की त्वचा ज्यादा ऑयली रहती है तो आप एलोेवेरा जेल का नियमित रूप से उपयोग कर सकते हैं। यह आपको अवश्य ही फायदा करेगा।

● एलोवेरा सर की खुजली एवं बालों की रूसी जैसी समस्या से छुटकारा दिलाने में भी मददगार है।

डिस्क्लेमर: एलोवेरा आपकी नाजुक त्वचा के लिए एक बेहतरीन औषधि है। साथ ही यह आपको बालों से जुड़ी परेशानियों से भी निजात दिलाता है। परंतु यह अत्यंत आवश्यक है कि आप इसके इस्तेमाल से पहले एक बार अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर कर लें।

(Vaidya Shakuntala Devi जी से बातचीत पर आधारित)

Pic credit- freepik

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram