Move to Jagran APP

Skin Care Tips: त्वचा से जुड़ी इन सभी समस्याओं को दूर करने में असरदार है चुकंदर, बस ऐसे करें इस्तेमाल

Skin Care Tips चेहरा हमेशा बेजान सा नजर आता है मेकअप करने के बाद ही थोड़ी रौनक आती है। बिना मेकअप शीशे में अपना चेहरा देखने का दिल नहीं करता। अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या है तो इसके लिए आपको स्किन केयर की तरफ ध्यान देने की जररूत है। चुकंदर को अपने ब्यूटी रूटीन का हिस्सा बनाकर पाएं इन सभी समस्याओं से राहत।

By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Wed, 09 Aug 2023 07:37 AM (IST)
Hero Image
Skin Care Tips: स्किन से जुड़ी समस्याएं दूर करने में फायदेमंद है चुकंदर
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Skin Care Tips: चुकंदर कई सारे पोषक तत्वों से भरपूर एक ऐसी सब्जी है, जिसके खाने से सेहत की तो कई सारी समस्याएं दूर होती ही हैं साथ ही इससे स्किन को भी बहुत फायदे मिलते हैं। खाने के अलावा चुकंदर को आप फेस पैक की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। विटामिन, मिनरल, एंटीऑक्सिडेंट, फाइबर जैसे न्यूट्रिशन की मात्रा लिए हुए चुकंदर से आप स्किन को ग्लोइंग और लंबेे समय तक जवां बनाए रख सकती हैं। आइए जानते हैं स्किन से जुड़ी किन-किन समस्याओं में फायदेमंद है चुकंदर का सेवन।

बढ़ती उम्र को थामने में असरदार

चुकंदर में विटामिन सी जैसे नेचुरल एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, जो त्वचा को चमकदार बनाने के साथ ही बढ़ती उम्र के असर को कम करने में मददगार है। इसके सेवन से चेहरे की झुर्रियां कम करने में मदद मिलती है।

त्वचा में निखार

चुकंदर में नेचुरली ब्लड प्यूरीफाई करने के गुण होते हैं। इससे ब्लड साफ होता है और साथ ही ब्लड का सर्कुलेशन भी सही तरह से होता है। जिससे चेहरे का निखार बढ़ता है। 

पिगमेंटेशन की समस्या करता है दूर

चुकंदर में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट्स पाए जाते हैं, जो त्वचा के दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन को कम कर सकते हैं। इससे चेहरे की रंगत सुधरती है।

एक्ने और दाग-धब्बों का इलाज

चुकंदर के एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा के बैक्टीरिया को कम करने में मदद कर सकते हैं, जिससे एक्ने और दाग-धब्बे कम हो सकते हैं।

त्वचा की मॉइस्चराइज़ करें

चुकंदर में आयरन, पोटैशियम, और विटामिन सी होता है, जो त्वचा को मॉइस्चराइज़ करने में मदद कर सकते हैं। यह त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने में भी बेहद फायदेमंद होता है।

नेचुरल एक्सफोलिएटर

चुकंदर में मौजूद प्राकृतिक एन्ज़ाइम्स, एक एक्सफोलिएटर का काम करते हैं, जिससे डेड स्किन सेल्स आसानी से रिमूव हो जाते हैं, त्वचा की गहराई से सफाई होती हैं और आपको मिलती है हेल्दी एंड स्मूद स्किन। 

इन सभी फायदों के लिए चुकंदर का करें खासतौर से अपनी डाइट में शामिल।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें किसी पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Pic credit- freepik