Face Masks For Glowing Skin: बेदाग और नेचुरल निखार के लिए बेसन से बने ये फेस पैक हैं एकदम बेस्ट
Face Masks For Glowing Skin अगर आप चेहरे पर मौजूद दाग- धब्बे हटाना चाहती हैं नेचुरल निखार चाहती हैं और साथ ही बढ़ती उम्र में जवां भी बने रहना चाहती हैं तो बेसन को बनाएं अपने ब्यूटी रूटीन का हिस्सा। बेसन में अलग-अलग चीज़ें मिलाकर तैयार करें फेस पैक और पाएं क्लीन एंड क्लीयर स्किन। यहां जानें इसे बनाने का तरीका।
By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Sun, 10 Sep 2023 02:07 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Face Masks For Glowing Skin: बेसन से सिर्फ जायकेदार व्यंजन ही नहीं बनाए जाते बल्कि इसके इस्तेमाल से त्वचा की रंगत भी निखरती है। स्किन से जुड़ी कई समस्याएं दूर करने में बेसन है बेहद असरदार। आइए जानते हैं इससे कैसे बनाएं फेस पैक।
नमी रहेगी बरकरार
सामग्री- 1 टेबलस्पून बेसन, 2 टेबलस्पून कुकुंबर जूसविधि
- दोनों चीज़ों को बाउल में अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार करें।- इसे चेहरे- गर्दन पर लगाएं और सूखने पर धो लें।
- 4-5 दिन में एक बार इसे लगाएं, जल्द ही फर्क नजर आने लगेगा।