स्कर्ट, ट्राउजर्स से अलग अब साड़ी में ट्राय करें प्लीट स्टाइल, मिलेगा एकदम अलग लुक
साड़ी में कुछ अलग ट्राय करना चाहती हैं तो प्लीटेड ट्रेंड ट्राय करें जो अलग लुक तो देगा ही साथ में स्टाइलिश भी। किसी फंक्शन से लेकर ऑफिस इवेंट तक के लिए साड़ी का ये ऑप्शन है एकदम कूल एंड क्लासी।
By Priyanka SinghEdited By: Updated: Thu, 16 Sep 2021 12:32 PM (IST)
प्लीटेड स्कर्ट, ट्राउजर्स भले ही आपको देखने में उतने अच्छे और फैशनेबल न लगे लेकिन इनका असली लुक पहनने के बाद ही आता है। नॉर्मल टी-शर्ट के साथ प्लीटेड स्कर्ट के कॉम्बिनेशन आप डे आउटिंग या ऑफिस के लिए भी बेस्ट है। कुछ लोग अभी भी प्लीटेड आउटफिट्स को लेकर कंफ्यूज़न या अंजान होंगे तो सबसे पहले उन्हें बता दें प्लीटेड ड्रेस के बारे में।
प्लीटेड आउटफिट्सआउटफिट्स में एक प्रकार की तह होती है जो कपड़े को वापस अपने ऊपर दोहराकर बनाई जाती है। जैसे साड़ी के प्लीट्स होते हैं काफी हद तक वैसे ही। बस साड़ी में प्लीट्स चौड़े होते हैं जबकि आउटफिट्स में बहुत ही पतले-पतले।
साड़ी से प्लीट्स का पॉपुलर ट्रेंड अभी तक प्लीट्स का फैशन स्कर्ट, ट्राउजर्स और टॉप तक में ही देखने को मिलता था लेकिन अब साड़ी में भी ये पॉपुलर हो रहा है। जिसे अगर आप सही तरीके से पहनें तो नो डाउट बहुत ही स्टाइलिश लगता है।
प्लीटेड साड़ी स्टाइलिंग टिप्सप्लीटेड साड़ी को आप फुल स्लीव ब्लाउज़ से लेकर स्लीवलेस, हॉल्टर नेक किसी भी तरह के ब्लाउज़ के साथ टीमअप कर सकती हैं। बस ओकेज़न का ध्यान रखते हुए ब्लाउज़ सेलेक्ट करें। इस तरह की साड़ी के साथ बेल्ट लगाएंगी तो लुक और भी ज्यादा ग्लैमरस लगेगा और कंफर्टेबल भी रहेंगी।
प्लीट्स के प्रकार1. बॉक्स प्लीट्स- Box Pleats2. इनवर्टेड/उल्टे प्लीट्स- Inverted Pleats3. किक प्लीट्स- Kick Pleats4. नाइफ प्लीट्स- Knife Pleats5. अकॉर्डियन प्लीट्स- Accordion Pleats6. पिनटक्स- PinTucks
कौन सा फैब्रिक प्लीटेड आउटफिट में होता है बेस्ट? 100% पॉलिएस्टर, क्योंकि धोने के बाद भी प्लीट्स में खास फर्क देखने को नहीं मिलता है। वहीं कॉटन और लिनेन प्लीट आसानी से क्रीज हो जाएंगे और प्लीट्स भी होल्ड नहीं हो सकते हैं। इसलिए फैब्रिक का ध्यान रखना भी जरूरी है। Pic credit- label_tanya/Instagram