Move to Jagran APP

मजबूत और सिल्की बालों के लिए लगाएं कढ़ी पत्ते के हेयर मास्क, पहले इस्तेमाल से ही दिखने लगेगा फर्क

बालों की टूटने-झड़ने और रूखा दिखने की समस्या से सभी परेशान हैं। लेकिन अब इन सभी परेशानियों को आप नेचुरल तरीके से दूर कर सकते हैं। कढ़ी पत्ते से बने कुछ हेयर मास्क (Curry Leaves Hair Masks) बालों को मजबूत बनाते हैं और उन्हें सिल्की भी। यहां हम आपको कढ़ी पत्ते से बनने वाले 5 हेयर मास्क के बारे में बता रहे हैं। आइए जानें।

By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Sun, 20 Oct 2024 06:48 PM (IST)
Hero Image
कढ़ी पत्ते से मिलेंगे मुलायम, घने बाल (Picture Courtesy: Freepik)

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Curry Leaves Hair Masks: आजकल प्रदूषण और गलत खान-पान की वजह से बालों की समस्याएं आम हो गई हैं। बालों का झड़ना, रूसी, और बेजान बाल जैसी समस्याएं तो मानो आम बात हो गई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी रसोई में ही एक ऐसा चमत्कारी नुस्खा छिपा हुआ है, जो आपके बालों को मजबूत और सिल्की बना सकता है? जी हां, हम बात कर रहे हैं कढ़ी पत्ते की।

कढ़ी पत्ता न केवल आपके खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि आपके बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद (Curry Leaves Benefits For Hair) है। कढ़ी पत्ते में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते हैं जो बालों को पोषण देते हैं और उन्हें मजबूत बनाते हैं। आइए जानते हैं कढ़ी पत्ते के कुछ ऐसे हेयर मास्क (Curry Leaves Hair Masks) के बारे में जो आपके बालों को स्वस्थ और चमकदार बना सकते हैं।

कढ़ी पत्ते के हेयर मास्क के फायदे

  • बालों का झड़ना रोकता है- कढ़ी पत्ते में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और बालों का झड़ना रोकते हैं।
  • बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है- कढ़ी पत्ता बालों को प्राकृतिक तेल प्रदान करता है, जो उन्हें मुलायम और चमकदार बनाता है।
  • रूसी को दूर करता है- कढ़ी पत्ता एंटीफंगल गुणों से भरपूर होता है जो रूसी को दूर करने में मदद करता है।
  • बालों को प्राकृतिक रंग देता है- कढ़ी पत्ता बालों को प्राकृतिक रंग देता है और समय से पहले सफेद होने से रोकता है।
  • बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है- कढ़ी पत्ता बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है और बालों को लंबा और घना बनाता है।

यह भी पढ़ें: बालों की सभी समस्याओं का इलाज है ये Ayurvedic Herbal Hair Oil, टूटना-झड़ना होगा कम, मिलेंगे मजबूत मुलायम बाल

कढ़ी पत्ते से बनने वाले 5 हेयर मास्क

कढ़ी पत्ता और दही का हेयर मास्क

  • सामग्री: कढ़ी पत्ते का पेस्ट, दही
  • विधि: कढ़ी पत्ते को पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में दही मिलाएं और अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। 30 मिनट बाद धो लें।
  • फायदे: यह मास्क बालों को नमी देता है और उन्हें मुलायम बनाता है।

कढ़ी पत्ता और नारियल तेल का हेयर मास्क

  • सामग्री: कढ़ी पत्ते का पेस्ट, नारियल तेल
  • विधि: कढ़ी पत्ते के पेस्ट में नारियल तेल मिलाएं और अपने बालों की जड़ों में लगाएं। हल्के हाथों से मसाज करें और रात भर छोड़ दें। सुबह शैम्पू से धो लें।
  • फायदे: यह मास्क बालों को मजबूत बनाता है और बालों के झड़ने को रोकता है।

कढ़ी पत्ता और अंडे का हेयर मास्क

  • सामग्री: कढ़ी पत्ते का पेस्ट, अंडा
  • विधि: कढ़ी पत्ते के पेस्ट में एक अंडा मिलाएं और अपने बालों पर लगाएं। 30 मिनट बाद शैम्पू से धो लें।
  • फायदे: यह मास्क बालों को पोषण देता है और उन्हें चमकदार बनाता है।

कढ़ी पत्ता और मेथी दाना का हेयर मास्क

  • सामग्री: कढ़ी पत्ते का पेस्ट, मेथी दाना का पेस्ट
  • विधि: कढ़ी पत्ते और मेथी दाना दोनों को पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें।
  • फायदे: यह मास्क बालों को मजबूत बनाता है और बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है।

कढ़ी पत्ता और आंवला का हेयर मास्क

  • सामग्री: कढ़ी पत्ते का पेस्ट, आंवले का रस
  • विधि: कढ़ी पत्ते के पेस्ट में आंवले का रस मिलाएं और अपने बालों पर लगाएं। 30 मिनट बाद धो लें।
  • फायदे: यह मास्क बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकता है और बालों को नेचुरल काला रंग देता है।

इन बातों का रखें ध्यान

  • नियमित इस्तेमाल- इन हेयर मास्क को सप्ताह में 2-3 बार लगाने से आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे।
  • पैच टेस्ट- किसी भी नए हेयर मास्क को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
  • नेचुरल प्रोडक्ट्स- जितना हो सके नेचुरल चीजों का ही इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें: बालों को जड़ों से मजबूत और घना बनाएंगे ये अचूक उपाय, नहीं पड़ेगी किसी ट्रीटमेंट की जरूरत