Move to Jagran APP

रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं संतरे के छिलके से बना फेस सीरम और सुबह पाएं गोरा निखार!

संतरे के छिलकों को अक्सर हम फेंक देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनका इस्तेमाल करके आप घर पर ही फेस सीरम (Orange Peel Face Serum) बना सकते हैं। इस सीरम के इस्तेमाल के रोज इस्तेमाल से चेहरे पर गजब का निखार आएगा और दाग-धब्बे भी कम होंगे। आइए जानें संतरे के छिलकों से कैसे सीरम बनाएं और इसके फायदे क्या हैं।

By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Fri, 18 Oct 2024 05:04 PM (IST)
Hero Image
संतरे के छिलकों से बनाएं असरदार विटामिन-सी सीरम (Picture Courtesy: AI Generated/ Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Orange Peel Face Serum: संतरे के छिलके, जिन्हें हम आमतौर पर फेंक देते हैं, त्वचा के लिए अमृत से कम नहीं हैं। इनमें विटामिन-सी भरपूर मात्रा में होता है, जो त्वचा को कोलेजन उत्पादन में मदद करता है और उसे युवा बनाए रखता है। इसके अलावा, एंटीऑक्सीडेंट्स की मौजूदगी फ्री रेडिकल से होने वाले नुकसान से बचाती है और त्वचा को चमकदार बनाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इससे विटामिन-सी सीरम (Orange Peel Vitamin-C Serum) भी बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि संतरे के छिलकों से फेस सीरम कैसे बनाया जाता है और इसके क्या-क्या फायदे हैं।

संतरे के छिलकों से फेस सीरम कैसे बनाएं?

सामग्री-

  • सूखे संतरे के छिलके- 10-12
  • पानी- 2 कप
  • विटामिन-ई कैप्सूल- 1
  • ग्लिसरीन- कुछ बूंदें
  • एलोवेरा जेल- 1 चम्मच
  • कांच का बोतल- 1

विधि-

  • छिलकों को धोकर सुखाएं- संतरे के छिलकों को अच्छी तरह धोकर छाया में सुखा लें।
  • छिलकों को उबालें- एक पैन में पानी डालकर उबाल लें। इसमें सूखे संतरे के छिलके डालकर 10-15 मिनट तक धीमी आंच पर उबालें।
  • छान लें- उबले हुए पानी को छानकर एक साफ कांच के बोतल में डालें।
  • अन्य सामग्री मिलाएं- विटामिन-ई कैप्सूल को तोड़कर इसमें मिलाएं। ग्लिसरीन और एलोवेरा जेल भी मिला सकते हैं।
  • फ्रिज में स्टोर करें- इस सीरम को फ्रिज में स्टोर करके 7-10 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: चावल के पानी से घर पर बनाएं टोनर, कुछ ही दिनों में मिलेगी मुलायम कोरियन ग्लास स्किन!

संतरे के छिलके के फेस सीरम के फायदे क्या हैं?

  • निखार लाता है- संतरे के छिलके में मौजूद विटामिन-सी त्वचा को निखारने और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है।
  • त्वचा को टाइट करता है- यह त्वचा को टाइट करके झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करता है।
  • त्वचा को हाइड्रेट करता है- ग्लिसरीन और एलोवेरा जेल त्वचा को हाइड्रेट करके उसे मुलायम और चमकदार बनाते हैं
  • एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर- संतरे के छिलके में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को फ्री रेडिकल डैमेज से बचाते हैं और उसे स्वस्थ रखते हैं।
  • त्वचा का पीएच लेवल बैलेंस करता है- यह सीरम त्वचा का पीएच लेवल बैलेंस करके उसे स्वस्थ रखता है।

संतरे के छिलके के फेस सीरक को कैसे इस्तेमाल करें?

  • रात को सोने से पहले साफ चेहरे पर यह सीरम लगाएं।
  • इसे हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें।
  • सुबह उठकर चेहरा धो लें।

किन बातों का रखें ध्यान?

  • संतरे के छिलकों से एलर्जी होने पर इसका इस्तेमाल न करें।
  • सीरम को सीधे धूप में न रखें।
  • अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो पहले एक पैच टेस्ट जरूर करें।
  • अगले दिन सुबह सनस्क्रीन जरूर लगाएं।
यह भी पढ़ें: चीनी से घर पर बनाएं Body Scrub, कुछ ही दिनों में मिलेगी मुलायम और निखरी त्वचा

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram