Move to Jagran APP

Hariyali Teej Back Hand Mehndi: झटपट लगने वाली इन सिंपल मेहंदी डिजाइन से बढ़ाएं हाथों की खूबसूरती

हरियाली तीज (Hariyali Teej 2024) इस साल 7 अगस्त को मनाई जा रही है। इस मौके पर सोलह श्रृंगार में शामिल मेहंदी जरूर लगाई जाती है। जो सुहाग का प्रतीक मानी जाती है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मेहंदी डिजाइन (Easy Mehndi Design) लेकर आए हैं जिन्हें आप बिना किसी की मदद खुद से मिनटों में लगा सकती हैं।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Wed, 07 Aug 2024 07:50 AM (IST)
Hero Image
Hariyali Teej पर लगाएं ये सिंपल मेहंदी डिजाइन (Image Source: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Back Hand Mehndi Design: इस हरियाली तीज (Hariyali Teej 2024) अगर आपके पास मार्केट जाकर मेहंदी लगवाने का टाइम नहीं बचा है, तो आप घर में खुद से भी मेहंदी लगा सकती हैं। आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ आसान डिजा़इन्स लेकर आए हैं, जिनसे आप मिनटों में सजा सकती हैं अपने हाथ। इन डिजाइन्स को आप बैक या फ्रंट दोनों पर लगा सकती हैं। 

मेहंदी डिजाइन-1

हरियाली तीज के खास मौके पर आप हाथ फूल मेहंदी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। देखने में भले ही ये मुश्किल लग रहा हो, लेकिन एक बार आप जब इसे बनाना शुरू करेंगी, तो 10 मिनट के अंदर यह डिजाइन आपके हाथ पर उतर आएगा।

मेहंदी डिजाइन-2

ये डिजाइन भी कभी ट्रेंड से बाहर नहीं जाता है। इसे बनाने के लिए आपको मुश्किल से 15-20 मिनट का समय लगेगा। आपके हाथों पर ये काफी खूबसूरत लगेगा और जो कोई भी देखेगा बस देखता ही रह जाएगा।

यह भी पढ़ें- इस तीज अपने हाथों पर रचाएं कुछ खास डिजाइन की मेहंदी

मेहंदी डिजाइन-3

आप चाहें, तो हाथों के पीछे ये फ्लावर सर्किल डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपकी मर्जी है कि उंगलियों को छोड़ना चाहती हैं या फिर उनपर कोई छोटी-मोटी बेल बनाना चाहती हैं। वक्त कम हो तो ये डिजाइन सबसे बेस्ट है।

मेहंदी डिजाइन-4

हरियाली तीज के मौके पर आप हथेली के पीछे यह शानदार डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं। इससे न तो आपका हाथ खाली नजर आएगा और न ही ज्यादा वक्त इसे लगाने में खर्च होगा।

मेहंदी डिजाइन-5

उंगलियों के पीछे आप ये सिंपल बेल ट्राई कर सकती हैं। इस डिजाइन को बनाने में न तो आपको ज्यादा वक्त लगेगा और न ही कोई खास मेहनत। खासतौर से कुंवारी लड़कियों के लिए ये डिजाइन एकदम परफेक्ट है, क्योंकि उन्हें ज्यादा भरा हुआ हाथ पसंद नहीं होता है।

यह भी पढ़ें- नींबू और बेकिंग सोडा की मदद से आसानी से छुड़ा सकते हैं फीकी पड़ चुकी मेहंदी का रंग