Baisakhi Outfit ideas: बैसाखी पर ऐसा पहनें जिसमें दिखें खूबसूरत और खास, तो यहां से लें इसके आइडियाज
Baisakhi Outfit Ideas बैसाखी का त्योहार इस साल 14 अप्रैल को मनाया जाएगा। वैसे तो यह पंजाब का प्रमुख त्योहार है लेकिन इसकी धूम उत्तर भारत के और भी कई जगहों पर देखने को मिलती है। तो इस मौके पर खूबसूरत नजर आने के लिए ट्राय करें ये आउटफिट्स।
By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Wed, 12 Apr 2023 11:15 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Baisakhi outfit ideas: बैसाखी खासतौर से पंजाबी और सिख समुदाय के लोगों का प्रमुख त्योहार है जिसकी यहां एक अलग ही धूम देखने को मिलती है। इस साल 14 अप्रैल को बैसाखी की पर्व मनाया जाएगा। इस दिन को लेकर मान्यता है कि साल 1699 में इसी दिन सिखों के 10वें गुरु यानी गुरु गोबिंद सिंह ने पवित्र खालसा पंथ की स्थापना की थी। दिवाली की तरह ही बैसाखी की तैयारियां भी हफ्तेभर पहले से शुरू हो जाती हैं। लोग अपने घरों को लाइटिंग, रंगोली और फूलों से सजाते हैं। घरों में तरह-तरह के पकवान बनते हैं। सजावट और पकवान की तैयारियों के साथ एक और तैयारी जो महिलाओं के लिए बेहद खास होती है वो है उस दिन क्या पहनें।
तो अगर आपने भी अभी तक बैसाखी के लिए कपड़े डिसाइड नहीं किए हैं और कनफ्यूज़ हैं कि ऐसा क्या पहनें कि अलग और खास नजर आएं, तो यहां दिए गए ऑप्शन शायद कर सकते हैं आपकी मदद।
Sonam Bajwa पर्पल सूट
एक्ट्रेस और मॉडल सोनम बाजवा का ये पर्पल सूट है बैशाखी पर पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन। जो बहुत हैवी भी नहीं है और न ही सिंपल। क्योंकि सूट का कलर डार्क है, तो इसके साथ लाइट मेकअप करें और एक्सेसरीज में हैवी झुमका कैरी कर लें। बहुत ही कम एफर्ट में आप लुक नजर आएगा खूबसूरत और क्लासी।
Shehnaz Gill गोल्डेन शरारा
बैशाखी के मौके पर अलग लुक के लिए आप शरारा भी ट्राय कर सकती हैं। अगर आपकी नई-नई शादी हुई है और ये आपकी पहली बैशाखी है, तो थोड़ा हैवी शरारा कैरी किया जा सकता है। शहनाज़ गिल की तरह गोल्डेन शरारा बैशाखी के लिए रहेगा बेस्ट च्वॉइस। अगर आपका शरारा बहुत हैवी है तो इसके साथ लाइट ज्वैलरी कैरी करें। चोकर नेकलेस और ईयररिंग्स पहनना काफी रहेगा स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आने के लिए।
Sargun Mehta हैवी कुर्ता
सिंपल और क्लासी लुक चाहिए, तो हैवी वर्क वाले कुर्ते में करें इनवेस्ट। जिसे आप लैंगिंग्स, पलाजो, सिगरेट या ट्यूलिप किसी भी पैंट के साथ पहन सकती हैं। इमेजिन करके लुक का आइडिया नहीं मिल रहा, तो Shargun Mehta के इस लुक पर नजर डालें। जहां उन्होंने न ही बहुत हैवी मेकअप किया है, न ही बहुत हैवी ज्वैलरी की है, फिर भी वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। ऑनलाइन या ऑफलाइन ऐसे कुर्तों की शॉपिंग आप कहीं से भी कर सकती हैं।
Sonam Kapoor अनारकली सूट
अनारकली काफी टाइम से ट्रेंड में इन है। शादी-ब्याह से लेकर तीज, करवाचौथ तक पर अनारकली ही ज्यादातर महिलाओं की फर्स्ट च्वॉइस रहती है। इसे आप थोड़े एक्सपेरिमेंट के साथ हर एक मौके पर कैरी कर सकती हैं। दिवाली, होली के मौके पर लाइट अनारकली, शादी-ब्याह या करवाचौथ पर थोड़ा हैवी वर्क वाली अनारकली पहनें और अगर आप बैशाखी पर भी अनारकली ही पहनने की सोच रही हैं, तो इसमें भी थोड़ा चमक-दमक पहनें। लुक को डिफरेंट बनाने के लिए जूड़ा बनाएं उसमें गजरा लगाएं और जूलरी में बस ईयररिंग्स कैरी कर लें। यकीन मानिए आप ही नजर आएंगी हर जगह।