Move to Jagran APP

Beautiful Dupattas: इन हैंडीक्रॉफ्ट दुपट्टों से बना सकती हैं अपने सिंपल से सूट को भी खास और खूबसूरत

Beautiful Dupattas अगर आप सूट में अपने लुक को अलग और खास बनाना चाहती हैं तो वॉर्डरोब में शामिल करें ये दुपट्टे। जो कैजुअल ही नहीं पार्टी के लिए भी एकदम बेस्ट तो किस तरह के दुपट्टों की हो रही है यहां बात जान लें जरा।

By Priyanka SinghEdited By: Updated: Thu, 05 May 2022 08:59 AM (IST)
Hero Image
Beautiful Dupattas: वॉडरोब में शामिल करें ये स्टाइलिश दुपट्टे
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क, Beautiful Dupattas: सूट के साथ अटैच दुपट्टे की जगह अब महिलाएं अलग-अलग तरह के दुपट्टों को भी मिक्स एंड मैच करके कैरी कर रही हैं। तो अगर आप भी ज्यादातर जगहों पर सूट ही पहनना पसंद करती हैं तब तो आपको कुछ खास तरह के दुपट्टे भी अपने वार्डरोब में शामिल करना चाहिए। जो मिनटों में आपको सिंपल से सूट को अट्रैक्टिव बना सकते हैं। 

1. फुलकारी दुपट्टा

View this post on Instagram

A post shared by Anchor vindhya offi fc (@vindhya_vishaka_fc)

Pic credit- vindhya_vishaka_fc/ Instagram

अगर आप अपने सिंपल से सूट को पार्टीवेयर लुक देना चाहती हैं तो हैवी फुलकारी वाला दुपट्टा इसके साथ कैरी करें। डिज़ाइन से लेकर इनका चटख रंग-बिरंगा कलर सूट के साथ बहुत जंचता है खासतौर से डे आउटिंग में। मार्केट में कई तरह के फुलकारी दुपट्टे मिलते हैं। जिसे आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से चुन सकती हैं। फुलकारी दुपट्टे को आप सूट के अलावा लहंगे व अनारकली सूट के भी साथ ल सकती हैं।

2. बनारसी दुपट्टा

View this post on Instagram

A post shared by Brother's Dupatta House (@designer_dupatta_)

Pic credit- designer_dupatta/Instagram

बनारसी दुपट्टों को पहले जहां शादी, फेस्टिवल या दूसरे ट्रेडिशनल फंक्शन्स में ही कैरी किया जाता था वहीं अब ये कैजुअल और ऑफिस वेयर्स का भी हिस्सा बन चुके हैं। जिन्हें आप तड़क-भड़क वाले सूट से लेकर नॉर्मल कुर्ते के ऊपर भी ओढ़ सकती हैं। वैसे दुपट्टे लेने का तरीका भी आपके स्टाइल को अलग बनाता है। तो इसका भी ध्यान रखें।

3. चंदेरी

इस दुपट्टे का शियर टेक्सचर इसे अलग और खास बनाता है। कैजुअल वेयर्स के लिए ये एकदम परफेक्ट दुपट्टे हैं जो कहीं से भी ओवर नहीं लगते और इनके डिज़ाइन्स इन्हें अलग बनाते हैं।

4. बाघ प्रिंट

शिफॉन या कॉटन फैब्रिक में बाघ प्रिंट दुपट्टा बहुत ही ट्रेंडी लुक देता है। वैसे इस प्रिंट में सिल्क के दुपट्टे भी डिमांड से रहते हैं। तो इन्हें भी आप अपने वॉर्डरोब में शामिल करें।

5. ब्लॉक प्रिंट्स

View this post on Instagram

A post shared by EcoFab (@ecofabbharat)

Pic credit- ecofabbharat/Instagram

कलरफुल ब्लॉक प्रिंट वाले दुपट्टों को ऑफिस से लेकर कॉलेज तक में कंफर्टेबल होकर कैरी करें, जो आपको ग्रेसफुल लुक देते हैं।