Move to Jagran APP

Hariyali Teej 2023: मेहंदी के इन खूबसूरत डिज़ाइन्स से हरियाली तीज पर सजाएं अपने हाथ

Hariyali Teej 2023 हरियाली तीज को श्रावणी तीज के नाम से भी जाना जाता है। जो सावन माह में मनाया जाता है। तीज के मौके पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए बिना अन्न-जल ग्रहण किए व्रत रखती हैं। शाम को पूरा श्रृंगार कर माता पार्वती की पूजा करती हैं। श्रृंगार में सबसे जरूरी होता है मेहंदी लगाना। तो यहां देखें मेहंदी के कुछ खूबसूरत डिजाइन्स।

By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Thu, 17 Aug 2023 10:50 AM (IST)
Hero Image
Hariyali Teej 2023: हरियाली तीज के लिए खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन्स
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Hariyali Teej 2023: सावन में मनाए जाने वाले तीज को हरियाली तीज के अलावा श्रावणी तीज भी कहा जाता है। तीज का ये पर्व सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही खास होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को तीज का पर्व मनाया जाता है। ये व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और खुशहाल जीवन के लिए रखती हैं। बिना अन्न-जल ग्रहण किए ये व्रत कठिन होता है। शाम को महिलाएं सोलह श्रृंगार कर माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती हैं। विवाहित महिलाओं के साथ ही कुंवारी लड़कियां भी सुयोग्य वर पाने के लिए ये व्रत रखती हैं। हरियाली तीज के मौके पर हरे रंग का बहुत महत्व होता है। महिलाएं इस दिन हरे रंग की साड़ी और हरी चूड़ियों से साज श्रृंगार करती हैं। इस दिन हाथों पर मेहंदी लगाने का भी बहुत महत्व होता है। मेहंदी बिना तो तीज का त्योहार ही अधूरा है, तो अगर आप भी हाथों को सजाने के लिए मेहंदी डिज़ाइन्स की कर रही हैं तलाश, तो यहां से ले सकती हैं इसके आइडियाज़।

हरियाली तीज 2023 कब है ?

हिंदू पंचांग के अनुसार सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 18 अगस्त को रात 08 बजकर 01 मिनट से हो रही है। अगले दिन 19 अगस्त को रात 10 बजकर 19 मिनट पर इसका समापन होगा। उदया तिथि के अनुसार 19 अगस्त को हरियाली तीज मनाई जाएगी।

फ्रंट हैंड के लिए डिज़ाइन्स

View this post on Instagram

A post shared by 🌿Henna|Mehndi latest Designs🌿 (@heana_by_khushi)

View this post on Instagram

A post shared by mehndi_designsholic (@mehndi_designsholic)

View this post on Instagram

A post shared by Mehndi Artist Komal (@mehndi_artist_k)

View this post on Instagram

A post shared by Mehndi Artist Komal (@mehndi_artist_k)

बैक हैंड के लिए डिज़ाइन्स

View this post on Instagram

A post shared by Mehndi Artist Komal (@mehndi_artist_k)

View this post on Instagram

A post shared by mehndi_designsholic (@mehndi_designsholic)

हाथों पर इन मेहंदी का रंग गाढ़ा रचे इसके लिए नींबू-चीनी का घोल हाथों पर लगाते रहें।