Move to Jagran APP

Karwa Chauth 2023: करवाचौथ पर अपने हाथों को सजाने के लिए सेव कर लें मेहंदी के ये खूबसूरत डिज़ाइन्स

Karwa Chauth 2023 करवाचौथ की तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू हो चुकी हैं। कपड़ों जूलरी हेयरस्टाइलिंग पूजा की सामग्री के साथ एक और चीज़ जिसके बिना करवाचौथ का त्योहार अधूरा होता है वो है मेहंदी से सजे हाथ। मेहंदी महिलाओं के सोलह श्रृंगार का हिस्सा होती है तो अगर आप हाथों को सजाने के लिए खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन्स की कर रही हैं तलाश तो सेव कर लें ये डिज़ाइन्स।

By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Thu, 26 Oct 2023 07:00 AM (IST)
Hero Image
Karwa Chauth 2023: करवाचौथ के लिए खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन्स
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Karwa Chauth 2023: सुहागिन महिलाओं के लिए करवाचौथ त्योहार से कम नहीं है। इस दिन महिलाएं पति के लिए निर्जला व्रत रहती हैं। शाम को चांद की पूजा करती हैं पति की लंबी आयु और खुशहाल जीवन की प्रार्थना करती हैं और फिर पति के हाथों पानी पीकर व्रत खोलती हैं। व्रत और पूजा के साथ ही इस दिन शाम को सोलह श्रृंगार करने की भी परंपरा है, जिसमें से एक है मेहंदी से सजे हाथ। मेहंदी के बिना श्रृंगार पूरा नहीं माना जाता। आसपास के बाजारों में मेहंदी आर्टिस्ट अपनी कारीगरी करते हुए मिल जाएंगे। वैसे तो उनके पास ढ़ेरों डिज़ाइन्स होते हैं। आपको जिस भी तरह का डिज़ाइन चाहिए, वो उससे आपको हाथों को सजा देंगे, लेकिन कई बार उनका डिज़ाइन लगाने के बाद पसंद नहीं आता, ऐसे में पैसे और टाइम दोनों वेस्ट लगते हैं और फिर हटाने का ऑप्शन भी नहीं बचता। ऐसे में सेफ खेलना बेहतर होगा। मतलब आप अपनी पसंद की कुछ डिज़ाइन्स को सेव कर सकती हैं और आर्टिस्ट को इन्हें लगाने को सजेस्ट कर सकती हैं। यहां देखें मेहंदी के ऐसे ही कुछ खूबसूरत डिज़ाइन्स।

फुल बाजू डिज़ाइन

View this post on Instagram

A post shared by WeddingPlz.com (@weddingplz)

अगर आपकी हाल-फिलहाल शादी हुई है और ये आपका पहला करवाचौथ है, तो कुछ इस तरह का फुल हैंथ डिज़ाइन लगवा सकती हैं। घर के बड़े त्योहारों पर एक्सपेक्ट करते हैं कि नई-नवेली दुल्हन अच्छे से तैयार हो, तो कपड़ों, जूलरी के साथ हाथों पर कुछ इस तरह का डिज़ाइन लगवा कर तैयार हो जाएं सबकी अटेंशन पाने के लिए।

फूल-पत्तियों वाली डिज़ाइन

View this post on Instagram

A post shared by fashionlife mehndi (@fashionlif_mehndi)

वैसे तो ये डिज़ाइन फूल और पत्तियों से बनी हुई है, लेकिन बहुत ही यूनिक है। बहुत ही अच्छा इल्यूज़न क्रिएट हो रहा है। हाथ डिज़ाइन से भरे हुए भी हैं और खाली भी हैं। वैसे इस डिज़ाइन को आफ फ्रंट या बैक हैंड कहीं भी लगवा सकती हैं। तारीफ मिलना तो तय है।   

सिंपल डिज़ाइन

View this post on Instagram

A post shared by K4 Henna (@k4henna)

अगर आप खुद से ही मेहंदी लगाने वाली है और बहुत ज्यादा मेहंदी लगाने का आइडिया नहीं, तो ऐसा कुछ सिंपल डिज़ाइन चुन सकती हैं। 

View this post on Instagram

A post shared by Stylish Mehndi Design (@stylishmehndidesign)

फ्रंट हैंड के लिए इस डिज़ाइन को भी सेव कर सकती हैं। गिने-चुने पैटर्न के साथ इस डिज़ाइन को पूरा किया गया है, लेकिन फिर भी बेहद खूबसूरत दिख रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by Stylish Mehndi Design (@stylishmehndidesign)

मेहंदी का ये डिज़ाइन भी आप खुद से लगा सकती हैं। दिखने में ये अरेबिक जैसा डिज़ाइन है, लेकिन फिर भी यूनिक लगेगा।

Pic credit- Instagram