Move to Jagran APP

Manage Oily Skin: ऑयली त्वचा से हैं परेशान, तो आज़माएं ये 9 टिप्स

Manage Oily Skin अगर आपकी त्वचा भी ऑयली है तो हम आपको बता रहे हैं कि आप ऐसी त्वचा किस तरह मैनेज कर सकती हैं।

By Ruhee ParvezEdited By: Updated: Tue, 17 Mar 2020 04:46 PM (IST)
Hero Image
Manage Oily Skin: ऑयली त्वचा से हैं परेशान, तो आज़माएं ये 9 टिप्स
 नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Manage Oily Skin: सभी तरह की त्वचा में सीबम होता है जो स्किन को लचीला और कोमल बनाए रखता है। जिनकी त्वचा ऑयली होती है, उनमें सीबम की मात्रा अत्याधिक होती है, जिसकी वजह से रोम छिद्र बंद हो जाते हैं और चेहरे पर मुंहासे आने लगते हैं। अगर आपकी त्वचा भी ऑयली है, तो हम आपको बता रहे हैं कि आप ऐसी त्वचा किस तरह मैनेज कर सकती हैं। 

आपने कई तरह की त्वचा के बारे में सुना होगा:

नॉर्मल स्किन: जिसका मतलब है कि त्वचा संतुलित है। 

रूखी स्किन: सामान्य त्वचा की तुलना में कम सीबम उत्पन्न करती है। 

ऑयली स्किन: जहां त्वचा में बहुत ज्यादा सीबम बनता है।  

कॉम्बीनेशन स्किन: ज़्यादातर लोगों की त्वचा इसी तरह की होती है, जहां टी-ज़ोन यानी माथा, नाक और ठुड्डी अक्सर चमकती रहती है।

नाज़ुक स्किन: ऐसी त्वचा में ये सभी विशेषताएं होती हैं, लेकिन चेहरा हमेशा लाल रहता है और उसमें जलन भी होती है।

इन टिप्स को आज़मा सकती हैं:

1. ऐसी त्वचा पर जेंटल सोप और गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। चेहरे को तेज़ी से रगड़कर न धोएं। इससे आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। 

2. बिना खुशबू या रंग वाले साबुन का इस्तेमाल करें। क्योंकि ऐसे साबुन कई तरह के कैमिकल्स से युक्त होता है। 

3. कभी भी लूफा या फिर रगड़ने के लिए किसी कठोर चीज़ का इस्तेमास न करें। चेहरे की त्वचा नाज़ुक होती है। 

4. साबुन की जगह किसी हल्के क्लेंज़र का इस्तेमाल करें। बेसन में थोड़ी सी हल्दी और गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर स्क्रब करें। फिर पानी से धो लें।  

5. टोनर का इस्तमाल ज़रूर करें। किसी भी ब्रैंड को यूज़ करने से पहले पैच टेस्ट ज़रूर कर लें। एस्ट्रिंजेंट टोनर आपकी त्वचा को रूखा कर सकते हैं। इसकी जगह आप विच हेज़ल का इस्तेमाल कर सकती हैं, ये एंटी-इंफ्लामेट्री होता है और त्वचा को कोमल बनाता है। 

6. आप त्वचा से अतिरिक्त ऑयल हटाने के लिए ब्लोटिंग पेपर या कॉटन पेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। चेहरे को हमेशा धीरे-धीरे साफ करें, कभी भी तौलिए या फिर नैपकिन से न रगड़ें। 

7. घर पर बनाए मास्क का इस्तेमाल करें। इसके लिए ओटमील में गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगा लें। इसे 15-20 मिनट तक लगाएं। फिर इसे हल्के हाथों से धो लें। इसके अलावा अंडे की सफेदी में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर अच्छी तरह लगा लें। इसे 20 मिनट बाद धो लें। लेकिन अगर आपको अंडे से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल न करें। 

8. अपने डर्माटॉलोजिस्ट से रेटिन-ए और रेनोवा जैसे प्रोडक्ट के बारे में सलाह लें। ये सेहतमंद त्वचा को बढ़ावा देते हैं। 

9. टी-ट्री ऑयल को इस्तेमाल कर देखें। इसकी कुछ बूंदें अपने टोनर, मॉइश्चराइज़र या सनस्क्रीन में मिलाकर लगा लें।