Juice for Glowing Skin: रोजाना पिएं एक ग्लास आंवले-चुकंदर का जूस और बनी रहें बढ़ती उम्र में भी जवां
Juice for Glowing Skin खानपान रोजाना कुछ देर की एक्सरसाइज की बदौलत हम काफी हद तक बढ़ती उम्र के असर को कंट्रोल कर सकते हैं। उम्र बढ़ने के साथ लाइट और लिक्विड डाइट लेने की सलाह दी जाती है क्योंकि ये सिर्फ शरीर को ही नहीं बल्कि स्किन को भी हेल्दी रखते हैं। चुकंदर और आंवले से बना जूस है स्किन के लिए बेहद फायदेमंद।
By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Tue, 21 Nov 2023 08:45 AM (IST)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Glowing Skin Tips: बढ़ती उम्र के साथ चेहरे का निखार कम होना, झुर्रियां, दाग-धब्बे, स्किन का लूज होना ये सारी समस्याएं शुरू हो जाती हैं, जो आम बात है। इसे रोक पाना तो मुश्किल है, लेकिन हां इस प्रोसेस को स्लो करना काफी हद तक हमारे हाथ में होता है। सही लाइफस्टाइल, डाइट के साथ वर्कआउट को अपने डेली रूटीन में शामिल कर बढ़ती उम्र के असर को आसानी से थामा जा सकता है।
सबसे पहली चीज़ जो आपको इसके लिए करनी है वो है सही मात्रा में पानी पीना। पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से न सिर्फ शरीर के कई जरूरी अंग अपना काम सही से कर पाते हैं, बल्कि बॉडी हाइड्रेट रहती है जिसका असर चेहरे पर भी देखने को मिलता है, तो उम्र बढ़ने के साथ डाइट में सॉलिड फूड्स की जगह लिक्विड फूड्स को ज्यादा से ज्यादा शामिल करें। पानी के अलावा छाछ, लस्सी, नारियल पानी, फलों का जूस रोजाना पिएं। आज हम आपको एक ऐसे ही जूस के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको रख सकता है खूबसूरत और जवां। ये है चुकंदर और आंवले का जूस।
ऐसे बनाएं चुकंदर-आंवले का जूस
- इसके लिए चुकंदर को छीलकर धो लें। साथ ही आंवले को भी काटने से पहले ही धोना है।- दोनों चीज़ों को काटकर मिक्सी में डालें।- इसमें पानी, पुदीने के पत्ते, अदरक, हल्का सा नमक डालकर पीस लें।
- अब इसे छानकर पी लें।इसमें पड़ने वाले सारे ही इंग्रेडिएंट्स त्वचा को हेल्दी रखने वाले पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं।