Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

चेहरे की चमक बढ़ाने के साथ बढ़ती उम्र में जवां बनाए रखने में भी असरदार है नारियल पानी

नारियल पानी विटामिन सी कैल्शियम मैग्नीशियम पोटैशियम कार्बोहाइड्रेट जैसे कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है। ये सभी तत्व सेहत के साथ ही हमारी त्वचा को भी कई तरह के फायदे पहुंचाते हैं। नारियल पानी पीने के साथ ही इसे आप हल्दी बेसन एलोवेरा जूस के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे की चमक बढ़ती है और आप जवां नजर आएंगे।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Tue, 13 Aug 2024 08:12 AM (IST)
Hero Image
खूबसूरती बढ़ाने में नारियल पानी का इस्तेमाल (Pic credit- freepik)

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। नारियल पानी सेहत के साथ-साथ हमारी स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर नारियल पानी पीने से बॉडी हाइड्रेट रहती है, जिसका असर चेहरे पर भी देखने को मिलता है। पीने के अलावा आप इसे आप अपने स्किन केयर रूटीन में भी शामिल कर सकते हैं। इससे चेहरे पर मौजूद दाग- धब्बे दूर होंगे, स्किन की सॉफ्टनेस बढ़ेगी, ग्लो आएगा और तो और बढ़ती उम्र में भी स्किन यंग नजर आएगी। कैसे करना है इसका इस्तेमाल, जान लें यहां।  

1. जवां दिखेगी त्वचा

आपको चाहिए- नारियल पानी और विटामिन ई ऑयल

ऐसे करें इस्तेमाल

  • रात को सोने से पहले थोड़े से नारियल पानी में विटामिन ई ऑयल की कुछ बूंदें मिलाकर इसे चेहरे पर लगाएं।
  • हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल करें।
  • कुछ ही दिनों में त्वचा चमक उठेगी।

2. एक्सफोलिएट करने के लिए

आपको चाहिए- नारियल पानी और पिसी चिनी

ऐसे करें इस्तेमाल

  • एक बोल में थोड़ा सा नारियल पानी और चुटकीभर चीनी पाउडर मिलाएं।
  • इसे चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से स्क्रब करें।
  • फिर पानी से धो लें।
  • इससे डेड स्किन की प्रॉब्लम दूर होती है।
  • अच्छे रिजल्टस के लिए महीने में एक बार इसका इस्तेमाल करें।

3. सोने जैसे निखार के लिए

आपको चाहिए- नारियल पानी और हल्दी पाउडर

ऐसे करें इस्तेमाल

  • दो टेबलस्पून नारियल पानी में चुटकीभर हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
  • 7 से 10 मिनट बाद नॉर्मल पानी से धो लें।
  • चेहरे पर गजब का निखार नजर आएगा।

ये भी पढ़ेंः- उमस भरे मौसम में है संगीत फंक्शन, तो खूबसूरत नजर आने के लिए बेस मेकअप पर करें खासतौर से फोकस

4. दाग- धब्बे हटाने के लिए

आपको चाहिए- नारियल पानी, खीरे का जूस, एलोवेरा जूस

ऐसे करें इस्तेमाल

  • एक बाउल में बराबर मात्रा में तीनों चीजें मिलाकर इसे चेहरे व गर्दन पर लगाएं।
  • 15 मिनट बाद धो लें।
  • हफ्ते में दो बार यह पैक लगाएं।
  • कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।

5. सॉफ्टनेस बढ़ाने के लिए

आपको चाहिए- बेसन, चंदन पाउडर, हल्दी पाउडर, नारियल पानी

ऐसे करें इस्तेमाल

  • बाउल में बेसन, हल्दी और चंदन पाउडर को पहले सूखा ही मिक्स कर लें।
  • फिर इसमें नारियल पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं।
  • चेहरे पर लगाकर इसे सूखने दें।
  • हफ्ते में एक बार यह पैक लगाएं।
  • चेहरे की चमक तो बढ़ेगी ही साथ ही उसकी कोमलता भी।

ये भी पढ़ेंः- स्किन केयर में Niacinamide को शामिल करने के हैं जादूई फायदे, बस पता होना चाहिए इस्तेमाल का सही तरीका