चेहरे पर करेंगी Face Roller का यूज, तो कोसों दूर चला जाएगा बुढ़ापा, मिलेगी दाग-धब्बों और झुर्रियों से निजात!
Benefits of Face Roller फेशियल ट्रीटमेंट्स के लिए कई तरह की चीजें आज इस्तेमाल में लाई जाती हैं। इन्हीं में से एक है फेस रोलर। चेहरे के पिंपल्स और झुर्रियों से अगर आप भी तंग आ गए हैं तो ये आपके लिए बड़े फायदे की चीज हो सकती है। आइए जानते हैं इसे इस्तेमाल करने का तरीका और स्किन पर इसके बेनिफिट्स।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Benefits of Face Roller: त्वचा की देखभाल के लिए आज मार्केट में कई ब्यूटी टूल्स मौजूद हैं। इनमें से एक है फेस रोलर। इसका इस्तेमाल ग्लोइंग और यंग स्किन पाने के लिए काफी चलन में है। बता दें, इसका यूज अच्छी फेस मसाज के लिए किया जाता है, जिससे एंटी-एजिंग फायदे मिलते हैं। ये आपकी स्किन में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ता है, जिससे चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बे और एक्ने की प्रॉब्लम्स से निजात पाई जा सकती है। ऐसे में अगर आप भी इसके फायदे और इसे यूज करने का सही तरीका नहीं जानते हैं तो बने रहिए इस आर्टिकल के साथ।
क्या है 'फेस रोलर'
यह एक ब्यूटी टूल है। इसका इस्तेमाल आप अपनी स्किन, गर्दन आदि को मसाज करने के लिए कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से उस हिस्से पर ब्लड फ्लो बढ़ जाता है। फाइन लाइंस की समस्या हो या कील-मुंहासे, ये हर तरह के स्किन बेनिफिट्स पहुंचाता है। इसका इस्तेमाल हर स्किन टाइप के लोग आराम से कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- दाग धब्बे हों या डार्क सर्कल को दूर करने की बात, त्वचा को ढेरों फायदे पहुंचाता है केसर का इस्तेमाल
कैसे करें फेस रोलर का यूज?
- इसे यूज करने से पहले आपको इसे थोड़ी देर ठंडे पानी में रखना चाहिए।
- इसके बाद चेहरे पर कोई फेशियल ऑयल, क्रीम या सीरम लगाकर गले से ऊपर की दिशा में रोलकर से मसाज करें।
- इसे चेहरे पर अपवर्ड्स डायरेक्शन में यूज करने से ही झुर्रियों से निजात पाने में मदद मिलती है।- माथे पर आने वाली फाइन लाइंस के लिए इसे 5 मिनट रोजाना माथे पर भी यूज करें।
- अगर आंखों के लिए यूज करना चाहती हैं, तो छोटा रोलर लें।