DIY Betel Face Packs: सर्दियों में पान के पत्तों का इन तरीकों से करें इस्तेमाल और पाएं निखरी, गोरी रंगत
DIY Betel Face Packs पान के पत्तों की फ्रेश खुशबू और ठंडक देने वाला प्रभाव स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। यह मुंहासों ब्रेकआउट्स से लेकर डार्क स्पॉट्स और डलनेस जैसी कई समस्याओं से निपटने में कारगर है। अगर आप सर्दियों में स्किन को रखना चाहती हैं हेल्दी और खूबसूरत तो पान के पत्तों से बने फेस पैक को करें अपने रूटीन में शामिल।
By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Sun, 05 Nov 2023 09:01 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। DIY Betel Face Packs: औषधीय गुणों से भरपूर पान के पत्ते त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। इसके इस्तेमाल से मुहांसों से छुटकारा मिलता है, दाग-धब्बे दूर होते हैं और रंगत में निखार आता है।पान के पत्ते को चेहरे पर लगाने से आप कई तरह की समस्याओं से निजात पा सकते हैं। इसके पत्तों में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी मौजूद होते हैं, जो सूजन की समस्या को कम करने में असरदार होते हैं। मतलब स्किन केयर में इसका इस्तेमाल करने से सूजन की प्रॉब्लम दूर होती है। सर्दियों में अगर आप अपनी स्किन को बनाए रखना चाहती हैं हेल्दी और ब्यूटीफुल, तो इन तरीकों से करें पान के पत्तों का इस्तेमाल।
1. पान- शहद फेस पैक
सामग्री- 1 टीस्पून पान के पत्ते का पेस्ट, 1 टीस्पून शहद, 1 चुटकी हल्दी पाउडर, थोड़ा सा गुलाबजलविधि
- सारी चीज़ों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें।- चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें।
- हफ्ते में एक बार इसे लगाएं, त्वचा खिल उठेगी।