Blush Applying Tips: चेहरे पर गुलाबी रंगत पाने के लिए इन 3 ट्रिक्स के साथ करें क्रीम ब्लश का इस्तेमाल
Blush Applying Tips ब्लश अप्लाई करते समय इन बातों का रखें ध्यान। क्योंकि अगर क्रीम ब्लश सही तरीके से ना लगाया जाए तो बहुत खराब भी लग सकता है। तो ये टिप्स एंड ट्रिक्स आ सकते हैं इसमें बेहद काम।
By Priyanka SinghEdited By: Updated: Wed, 16 Nov 2022 07:20 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Blush Applying Tips: दमकती-गुलाबी त्वचा भला कौन नहीं चाहता? आप अपने चेहरे पर हल्की गुलाबी रंगत लाने के लिए क्या करती हैं? जाहिर है आप ब्लश का इस्तेमाल करेंगी। क्या आप जानती हैं क्रीम ब्लश को किस तरह से स्किन टाइप पर लगाते हैं? अगर नहीं, तो इस लेख के जरिए जानें कि तीन ट्रिक्स और टिप्स की मदद से क्रीम ब्लश का इस्तेमाल आप कैसे व कब कर सकती हैं।
ट्रिक 1
अंगुलियों से लगाएं
पाउडर ब्लश को आप ब्रश से ही लगा सकती हैं, लेकिन क्रीम ब्लश को अंगुलियों से लगाना आसान होता है। इसका कारण यह है कि जब आप अंगुलियों से क्रीम ब्लश लगाती हैं, तो ब्लश आपके फेस पर मेल्ट हो जाता है और आपको नेचुरल फिनिश लुक मिलता है।
ध्यान दें ब्लश में अपनी अंगुलियों को अंदर तक न डालें, वरना यह गंदा हो जाएगा। बेहतर होगा कि आप प्रोडक्ट को फेस पर लगाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें। इसके बाद इंडेक्स फिंगर और मिडिल फिंगर के सिरों से इसे हल्के हाथों से थपथपाते हुए अच्छी तरह ब्लेंड करें। ऑयली त्वचा पर क्रीम ब्लश की जगह पाउडर ब्लश अप्लाई करें।
ट्रिक 2
स्टिपलिंग ब्रश का करें इस्तेमाल वैसे तो स्टिपलिंग का इस्तेमाल फाउंडेशन लगाने के लिए किया जाता है, लेकिन ब्लश लगाने में भी आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए थोड़ा सा प्रोडक्ट ब्रश पर लें और अपने चीकबोन्स पर लगाएं। अब ब्रश से इसे गोलाई में ब्लेंड करें। इससे आपको परफेक्ट फिनिश मिलेगा।