Hair Care Tips: कैस्टर ऑयल से बनने वाले इन 2 हेयर मास्क से दूर करें बाल झड़ने की समस्या
झड़ते बालों की समस्या ने अगर आपको भी कर रखा है परेशान और ढूंढ़ रहे हैं इसका कोई कारगर सॉल्यूशन तो कैस्टर ऑयल दूर कर सकता है बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याएं। आज हम ऐसे ही दो हेयर मास्क के बारे में जानेंगे जिनके नियमित इस्तेमाल से बालों का झड़ना तो रूकेगा ही साथ ही उनकी चमक भी बढ़ेगी।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hair Care Tips: धूप, धूल, प्रदूषण सिर्फ स्किन ही नहीं, बालों की भी खूबसूरती छीन सकती है और उनके डैमेजिंग की वजह बन सकती है। साथ ही देखभाल की कमी से भी बालों की क्वॉलिटी और क्वांटिटी पर असर पड़ता है। महिलाओं से लेकर पुरुषों तक में आज हेयर फॉल की समस्या बहुत ही कॉमन है। झड़ते बाल सिर्फ खूबसूरती ही नहीं कम करते, बल्कि आपका कॉन्फिडेंस भी कम करने का काम करते हैं। अगर आप भी हैं इस समस्या से परेशान, तो आज हम आपको दो ऐसे हेयर मास्क के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आप काफी हद तक पा सकते हैं बालों से जुड़ी कई सारी समस्याओं से छुटकारा।
कैस्टर ऑयल+ऑलिव ऑयल+ सरसों के तेल से बना हेयर मास्क
आपको चाहिए- 2 चम्मच कैस्टर ऑयल, 1 चम्मच ऑलिव ऑयल और 1 चम्मच सरसों का तेलऐसे करें तैयार
- एक बाउल में 2 चम्मच कैस्टर ऑयल, 1 चम्मच ऑलिव ऑयल और 1 चम्मच सरसों का तेल डालें। सारी चीज़ों को एक साथ मिला लें।
- इस हेयर मास्क को जड़ों से लेकर लंबाई तक लगाना है।
- इसे 2 से 3 घंटे तक लगाकर रखें। उसके बाद शैम्पू कर लें।
- जल्द रिजल्ट के लिए हफ्ते में इसे 1 बार जरूर अप्लाई करें।
कैस्टर ऑयल+ शहद+ अंडे से बना हेयर मास्क
आपको चाहिए- 2 चम्मच कैस्टर ऑयल, 1 चम्मच शहद और 1 अंडाऐसे करें तैयार
- एक बाउल ने अंडा तोड़कर डालें और इसे अच्छी तरह फेंट लें। फिर इसमें शहद और कैस्टर ऑयल मिलाएं।
- इस हेयर मास्क को अपने स्कैल्प से लेकर बालों के लंबाई तक अप्लाई करें।
- इसके बाद शॉवर कैप या प्लास्टिक की थैली के बालों को अच्छी तरह से कवर कर लें।
- कम से कम 50 मिनट या 1 घंटे तक इसे बालों पर ऐसे ही लगा रहने दें।
- उसके बाद नॉर्मल पानी और माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें।
- जल्द रिजल्ट के लिए हफ्ते में दो बार अप्लाई करें।