Castor Oil Hair Masks: बालों को घना और चमकदार बनाने के लिए लगाएं कैस्टर ऑयल के ये हेयर मास्क
प्रदूषण खराब डाइट और लाइफस्टाइल की वजह से बालों से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस वजह से बाल अपनी चमक खो देते हैं और रूखे नजर आते हैं। इसलिए कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल इन्हें घना और शाइनी बनाने में काफी मददगार होता है। जानें कैस्यर ऑयल का इस्तेमाल कर बनाए जाने वाले कुछ बेहद लाभदायक हेयर मास्क।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Castor Oil Hair Masks: कैस्टर ऑयल, जिसे अरंडी का तेल भी कहा जाता है, अपने कई फायदों के लिए जाना जाता है। इसमें बहुत सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य और सौन्दर्य के लिए फायदेमंद होते हैं। इसमें मौजूद रिकिनोलेकिनोलिक एसिड जोड़ों के दर्द में राहत दिलाता है। साथ ही, इसमें मौजूद अमीनो एसिड, स्किन को एकदम सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।
इतना ही नहीं, अरंडी का तेल पाचन तंत्र को दुरुस्त करने और शरीर को अंदर से मजबूत बनाने का काम करता है। सेहत के साथ-साथ स्किन और हेयर केयर के लिए भी कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है। स्किन के साथ-साथ बालों के लिए भी अरंडी का तेल फायदेमंद होता है। अरंडी के तेल से डेली मसाज करने से बाल काले लंबे और घने हो जातें हैं। साथ ही, इनमें शाइन भी आ जाती है। आज हम आपको बालों के लिए फायदेमंद कुछ हेयर मास्क के बारे में बताने वाले हैं, जो बालों की ग्रोथ और सुरक्षा में मददगार हो सकते हैं। आइए जानते हैं, अरंडी के तेल से बनने वाले कुछ हेयर मास्क।
अरंडी तेल और ब्राह्मी तेल मास्क
इसे बनाने के लिए दो बड़े चम्मच अरंडी के तेल में, दो चम्मच ब्रह्मी का तेल और थोड़ा सा पानी सबको मिक्स करें और लगाएं। लगाने के बाद इसे 45 मिनट के लिए छोड़ दे और फिर बाद में बालों को धो लें।यह भी पढ़ें: नहीं चाहते मेकअप से स्किन को पहुंचे कोई भी नुकसान, तो इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान
अरंडी तेल और मेथी मास्क
इसे बनाने के लिए दो चम्मच अरंडी के तेल में दो चम्मच मेथी दाने का चूर्ण और थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे अपने बालों पर लगाएं। इस पेस्ट को तीस मिनट लगाकर रखें और धोएं।अरंडी और एग मास्क
दो चम्मच अरंडी के तेल में एक अंडे को अच्छे से फेंटकर, एक चम्मच योगर्ट के साथ अच्छे से मिलाकर बालों पर लगाएं और 45 मिनट बाद इसे माइल्ड शैम्पू से धोएं।