Hair Loss In Men: ये हैं पुरुषों के बाल झड़ने के पीछे के 10 कारण!
Hair Loss In Men बाल झड़ने से सभी डरते हैं। एक बार बाल कम होना शुरू हो जाएं तो इन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है। खासतौर पर पुरुषों के मामले में। एक उम्र या जेनेटिक कारणों की वजह से पुरुषों के बाल तेज़ी से कम होने लगते हैं।
By Ruhee ParvezEdited By: Ruhee ParvezUpdated: Tue, 28 Feb 2023 04:14 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Hair Loss In Men: बालों का झड़ना सभी के लिए भयानक होता है। इसका सीधा असर दिमागी स्वास्थ्य पर पड़ता है। कई ऐसे ट्रीटमेंट हैं जिनकी मदद से बालों को दोबारा उगाया जा सकता है और ज्यादा झड़ने से रोका जा सकता है। एक उम्र के बाद आमतौर पर पुरुष बालों के झड़ने से जूझते हैं। तो आइए जानें कि पुरुषों में बालों के झड़ने के पीछे क्या कारण होते हैं।
पुरुषों में बाल झड़ने के कारण क्या होते हैं?
1. जेनेटिक्स
बालों का कम होना अक्सर हेरीडिटेरी होता है, मतलब परिवार में चलता आ रहा होता है। अगर आपके परिवार में किसी के बाल लगातार कम होते जा रहे हैं, तो आगे चलकर आपके साथ भी यह हो सकता है।2. उम्र का असर होना
जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, हमारे बालों की ग्रोथ भी धीमी पड़ जाती है। कुछ मामलों में, बाल उगना ही बंद हो जाते हैं। इससे बाल पतले होने लगते हैं या फिर बालों कम होने लगते हैं।
3. हॉर्मोन्स में बदलाव
हॉर्मोन्स में बदलाव भी बालों की संख्या कम होने का कारण होता है। डीहाइड्रोटेसटॉसटेरोन की वजह से व्यक्ति के बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं।4. दवाइयों का प्रभाव
ऐसी कई दवाइयां हैं, जिनकी वजह से बाल कम होने लगते हैं। आमतौर पर गठिया, हाई ब्लड प्रेशर, कैंसर, डिप्रेशन, दिल की बीमारियां आदि की दवाइयों की वजह से भी बालों की संख्या कम हो जाती है।