Celery Juice Benefits: सर्दियों में स्किन के लिए वरदान है सेलेरी जूस, तो इन 5 वजहों से करें इसे डाइट में शामिल
Celery Juice Benefits सर्दियों में त्वचा का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है। इस मौसम में अक्सर सर्द हवाएं त्वचा की नमी छीन लेती हैं जिससे यह बेजान नजर आने लगता है। ऐसे में जरूरी है कि सही खानपान की मदद से त्वचा का खास ख्याल रखा जाए। अगर आप भी इस सीजन रूखी और बेजान त्वचा से परेशान हैं तो सेलेरी जूस को डाइट में जरूर शामिल करें।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Celery Juice Benefits: शायद ही कोई ऐसा हो, जिसे सुंदर और स्वस्थ त्वचा की चाहत न हो। खूबसूरत बनने के लिए लोग कई उपाय अपनाते हैं। कुछ लोग जहां महंगे प्रोडक्ट्स की मदद से अपनी त्वचा की देखभाल करते हैं, तो कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर अपनी स्किन को हेल्दी बनाते हैं। हालांकि, इन सब उपायों के अलावा आपका खानपान भी आपकी त्वचा पर गहरा असर डालता है। हम जो कुछ भी खाते हैं, उसका असर सिर्फ हमारी सेहत ही नहीं त्वचा पर भी पड़ता है।
ऐसे में सही खानपान की मदद से भी आप अपनी त्वचा को खूबसूरत और चमकदार बना सकते हैं। खासकर सर्दियों में अक्सर सर्द हवाएं आपकी त्वचा की नमी छीनकर इसे बेजान बना देते हैं। ऐसे में आप अपनी डाइट में सेलेरी (Celery) का जूस शामिल कर त्वचा को स्वस्थ बना सकते हैं। आइए जानते हैं सेलेरी के जूस से त्वचा को होने वाले कुछ फायदे-यह भी पढ़ें- गर्मी ही नहीं सर्दियों में भी स्किन के लिए वरदान है मुल्तानी मिट्टी, ऐसे करें इस्तेमाल
त्वचा को हाइड्रेट करे
त्वचा को हेल्दी और चमकदार बनाने के लिए इसका हाइड्रेट रहना बेहद जरूरी है। ऐसे में सेलेरी का जूस आपकी त्वचा को हाइड्रेड करने में मदद कर सकता है। जब आपकी त्वचा डिहाइड्रेट होने लगे, तो आप सेलेरी के जूस को डाइट में जरूर शामिल करें। यह 95 प्रतिशत से अधिक पानी से बना होता है, जो इसे आपकी त्वचा के लिए एक बढ़िया हाइड्रेटिंग ड्रिंक साबित होता है।
कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ाता
कोलेजन एक प्रोटीन है, जो हमारी त्वचा की लोच बनाए रखने के लिए जरूरी है। जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, हमारा कोलेजन प्रोडक्शन स्वाभाविक रूप से कम हो जाता है, जिसकी वजह से चेहरे पर फाइन लाइन्स आने लगती है और त्वचा ढीली हो जाती है। ऐसे में में सेलेरी का जूस कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ाने मदद करता है।शरीर को डिटॉक्सिफाई करे
सेलेरी में कौमारिन नामक एक कंपाउंड होता है, जो शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने के लिए जिम्मेदार लिवर एंजाइम को उत्तेजित करता है। ऐसे में नियमित रूप से सेलेरी का जूस पीने से, आपको बॉडी डिटॉक्स करने मे मदद मिलेगी।