Chhath Puja 2024: छठ पूजा पर अपनी हथेलियों पर रचाएं ये आसान मेहंदी डिजाइन, सभी करेंगे तारीफ
इस साल छठ पूजा की शुरुआत 5 नवंबर से हो रही है और 8 नवंबर को इसका समापन होगा। इस पर्व में छठी मैया और सूर्य देव की पूजा की जाती है। इस दौरान महिलाएं शृंगार करती हैं लेकिन मेहंदी (Chhath Puja Mehndi Design 2024) के बिना शृंगार अधूरा माना जाता है। इसलिए हम यहां कुछ आसान और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Chhath Puja Mehndi Design 2024: छठ पूजा बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश का महापर्व कहलाता है। चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व में सूर्य देव और छठी मैया की पूजा होती है। इसकी शुरुआत इस साल 5 नवंबर से हो रही है और 8 नवंबर को इसका समापन होगा। छठ पूजा का बड़ा महत्व माना जाता है। इस पर्व के दौरान महिलाएं खासतौर से सजती संवरती हैं। वे सुंदर साड़ियां पहनती हैं, शृंगार करती हैं और हाथों में सुंदर मेहंदी भी रचाती हैं। अगर आप भी छठ पूजा के लिए मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो हम यहां आपको कुछ सुंदर और आसान मेहंदी डिजाइन (Chhath Puja Simple Mehndi Design) बताने वाले हैं। इन्हें देखकर आप भी इनके जैसा डिजाइन अपने हाथों पर बना सकती हैं।
छठ पूजा मेहंदी डिजाइन-1
(Picture Courtesy: Instagram)
ये मेहंदी डिजाइन आसानी से बन जाएगी और इसे लगाने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा, जिसके बाद आप छठ पूजा की बाकी तैयारियों ंमें जुट सकती हैं। इस डिजाइन को काफी आसान रखा गया है और छोटा-सा डिजाइन बनाया गया है, जिससे आपके हाथ काफी सुंदर दिखेंगे।
यह भी पढ़ें: छठ घाट पर डुबकी लगाने से पहले जान लें 4 बातें, नहीं तो सेहत को लेकर होना पड़ेगा परेशान!
छठ पूजा मेहंदी डिजाइन-2
(Picture Courtesy: Instagram)यह मेहंदी डिजाइन भी काफी खूबसूरत है, जो आपके हाथों पर खूब जचेगा। बेल-बूटों से बनी ये मेहंदी डिजाइन आपके हाथों को बेहद खूबसूरत बना देगी। इस डिजाइन में काफी बारीक डिजाइन बना है, जो हाथों की खूबसूरती को और निखार देगा।