Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स लगा रहे हैं आपके पैसों में आग, तो Chia Seeds Face Mask से सस्ते में पाएं नेचुरल निखार

शायद ही कोई ऐसा हो जिसे खूबसूरत दिखने की ख्वाहिश नहीं। अपनी इसी चाहत को पूरा करने के लिए लोग अक्सर महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि केमिकल वाले ये प्रोडक्ट्स स्किन को नुकसान पहुंचाने के साथ ही आपके पैसों में भी आग लगाते हैं। ऐसे में आप कम पैसों में Chia Seeds Face Mask से अपना खूबसूरती बढ़ा सकते हैं।

By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Tue, 13 Aug 2024 07:41 PM (IST)
Hero Image
नेचुरल स्किन के लिए चिया सीड्स मास्क (Picture Credit- Freepik)

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। खूबसूरत दिखने की चाहत में इन दिनों लोग कई जतन करते हैं। लड़का हो या लड़की आजकल हर कोई खुद को बेहतर दिखाना चाहता है और शायद इसलिए लोग कई सारे ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स को अपनी रूटीन शामिल करते हैं। हालांकि, केमिकल वाले ये प्रोडक्ट्स कई बार स्किन के लिए हानिकारक साबित होते हैं। ऐसे में आप नेचुरल तरीकों से भी साफ-सुथरी और ग्लोइंग त्वचा पा सकते हैं। Chia Seeds इन्हीं नेचुरल तरीकों में से एक है, जो सेहत के साथ-साथ आपकी स्किन के लिए भी काफी गुणकारी होते हैं।

अगर आप भी बिना किसी केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट के इस्तेमाल से खूबसूरत त्वचा पाना चाहते हैं, तो इसके लिए इस होममेड चिया सीड्स फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे बनाएं ग्लोइंग स्किन के लिए Chia Seeds Face Mask-

यह भी पढ़ें- सेहत ही नहीं त्वचा के लिए भी बेहद गुणकारी हैं Chia Seeds, खूबसूरत और जवां दिखने के लिए बनाएं रूटीन का हिस्सा

फेस मास्क के लिए सामग्री

  • चिया बीज के 2 बड़े चम्मच
  • 4 बड़े चम्मच पानी
  • अतिरिक्त एंटीऑक्सीडेंट बूस्ट के लिए ग्रीन टी (ऑप्शनल)
  • 1 बड़ा चम्मच शहद
  • 1 चम्मच नींबू का रस

ऐसे बनाएं फेस मास्क

  • सबसे पहले एक छोटे कटोरे में, चिया सीड्स को पानी या ग्रीन टी के पानी के साथ मिलाएं और उन्हें लगभग 15 मिनट तक भीगने दें, जब तक कि वे जेल जैसा न हो जाएं।
  • एक बार जब चिया सीड्स पानी सोख लें, तो इसमें शहद और नींबू का रस मिलाएं। शहद एक नेचुरल ह्यूमेक्टेंट की तरह काम करता है, नमी बनाए रखता है, वहींं नींबू का रस त्वचा की रंगत को निखारता है और एक जैसा बनाता है।
  • अब सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स होने तक एक साथ मिलाएं और यह सुनिश्चित करें कि शहद पूरे मिश्रण में अच्छे से मिक्स हो जाए।
  • इसके बाद चिया सीड्स फेस मास्क को साफ उंगलियों या ब्रश की मदद से अपने साफ किए हुए चेहरे पर समान रूप से लगाएं। ध्यान रखें कि इसे आंखों में न लगाएं।
  • फिर मास्क को लगभग 15-20 मिनट तक सूखने दें। ध्यान रखें कि जैसे ही यह सूख जाएगा तो आपको अपनी त्वचा पर हल्का सा खिंचाव महसूस हो सकता है।
  • एक बार जब मास्क पूरी तरह से सूख जाए, तो डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए हल्के हाथों से मसाज करते हुए मुंह को धीरे से गुनगुने पानी से धो लें।
  • अंत में अपनी त्वचा को मुलायम तौलिये से थपथपाकर सुखाएं और हाइड्रेशन को सील करने के लिए अपने पसंदीदा मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें-  चेहरे की चमक बढ़ाने के साथ बढ़ती उम्र में जवां बनाए रखने में भी असरदार है नारियल पानी

Disclaimer: कई बार नेचुरल चीजेों से भी स्किन पर रिएक्शन हो सकता है। ऐसे में किसी भी होममेड फेस मास्क या अन्य नुस्खें को ट्राई करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।