Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कॉफी का कुछ तरह करें इस्तेमाल, पाएं डेड स्किन के साथ बढ़ती उम्र के असर से भी छुटकारा

सेलिब्रिटीज़ की तरह चाहिए दमकती त्वचा और साथ ही बढ़ती उम्र के असर को भी करना है कम तो स्किन केयर रूटीन में शामिल करें कॉफी जो है कई मायनों में फायदेमंद। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

By Priyanka SinghEdited By: Updated: Wed, 07 Jul 2021 08:15 AM (IST)
Hero Image
फेस पर कॉफी मास्क लगाए मुस्कुराती महिला

चेहरे के लिए कॉफी बहुत ही अच्छा इंग्रेडिएंट है जिससे आप एक साथ कई सारी दिक्कतें दूर कर चेहरे को जवां और खूबसूरत बनाए रख सकती हैं। तो अगर आपका चेहरा बहुत डल नजर आता है, बढ़ती उम्र का असर भी नजर आने लगा है तो ऐसे में कॉफी से बनने वाले इन फेस पैक को एक बार जरूर आजमाएं। 

डेड सेल्स हटाएं

कॉफी + दूध

यह फेस पैक त्वचा से डेड सेल्स हटाता है। इसे लगाने के बाद आपको ताजगी का एहसास मिलेगा। वहीं यह आंखों के डार्क सर्कल्स और सूजन को भी दूर करता है।

सामग्री

1 टेबलस्पून कॉफी पाउडर, 2 टेबलस्पून दूध

विधि

- एक बोल में दोनों चीज़ों को अच्छी तरह मिलाएं।

- चेहरे और गर्दन पर करीब 15-20 मिनट के लिए लगाकर रखें।

- मास्क सूख जाने के बाद धो दें।

- इस मास्क से चेहरे में निखार मिलेगा।

जवां त्वचा के लिए

कॉफी + हल्दी

हल्दी, त्वचा की क्लीनिंग-टोनिंग के लिए बेस्ट एंटीऑक्सीडेंट है। इस पैक में कॉफी पाउडर और दही भी ऐड करें। ये तीनों ही चेहरे की रंगत निखारने और त्वचा से डेड सेल्स हटाने में मदद करते हैं। इससे मिलती है जवां त्वचा।

सामग्री

1 टेबलस्पून कॉफी पाउडर, 1 टेबलस्पून हल्दी पाउडर, 1 टेबलस्पून दही

विधि

- एक बड़े बोल में तीनों चीज़ों को एक साथ मिलाएं और फिर इसे चेहरे पर लगाएं।

- करीब 10-15 मिनट तक इस पेस्ट को लगा रहने दें।

- अब इसे पानी से धो दें।

- बेहतर परिणामों के लिए सप्ताह में एक बार लगाएं।

स्वस्थ त्वचा के लिए

कॉफी + शहद

कॉफी त्वचा के लिए बेस्ट एक्सफोलिएट है। इस बीच यह रक्त के प्रवाह को बढ़ाने में सहायक है, जो हमारी त्वचा के लिए बहुत अच्छा है। शहद त्वचा की कोशिकाओं को कसता है और स्वस्थ त्वचा देता है। इससे न सिर्फ निखार आता है बल्कि बाल भी स्वस्थ हो जाते हैं।

सामग्री

1 टेबलस्पून कॉफी पाउडर, 1 टेबलस्पून शहद

विधि

- एक बोल में दोनों सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं।

- चेहरे व बालों पर इस मास्क को लगाएं। इसके बाद पानी से अच्छी तरह धो दें।

- इस मास्क को हफ्ते में दो बार लगाएं।

टिप्स

कोको एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर है, जो त्वचा की कोशिकाओं की मरम्मत में मदद करता है और गंदगी को भी हटाता है। इसमें ओमेगा-6 फैटी एसिड है, जो त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। यह एक तरह का नैचुरल सनस्क्रीन भी है, जो त्वचा को यूवी किरणों से बचाता है।

(डॉ. विदुषी जैन, डर्मेटोलॉजिस्ट से बातचीत पर आधारित)

Pic credit- freepik