त्वचा और बालों के लिए वरदान से कम नहीं Cold Pressed Oil, फायदे जानेंगे तो आज से ही शुरू कर देंगे इस्तेमाल
कोल्ड प्रेस ऑयल बीजों फलों और मेवे से ठंडी प्रक्रिया से निकाला गया तेल होता है जिसमें किसी भी तरह की गर्माहट या रसायन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। ऐसे में तेल में मौजूद प्राकृतिक गुण अपनी असल अवस्था में बने रहते हैं जिससे आपकी त्वचा और बालों को सही पोषण (Cold Pressed Oil Benefits) मिलता है। आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं इसके बेशुमार फायदे।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Cold Pressed Oil Benefits: हेल्दी स्किन और मजबूत बालों की चाहत भला किसे नहीं होती है। ऐसे में, अगर आप कोल्ड प्रेस ऑयल के गुणों से बेखबर हैं तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है। बदलते जमाने के साथ ही साथ लोग आज सेल्फ केयर पर खास ध्यान देने लगे हैं, जिस क्रम में कोल्ड प्रेस ऑयल का भी खूब इस्तेमाल किया जाता है। आइए जानते हैं कैसा होता है यह तेल और क्या मिल सकते हैं इससे फायदे।
क्या है कोल्ड प्रेस ऑयल?
कोल्ड प्रेस ऑयल यानी ऐसा तेल जिसे निकालने के लिए ठंडी प्रक्रिया से गुजारा गया हो। इसमें किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, जिससे तेल के नेचुरल गुण अपने असल अवस्था में ही बने रहते हैं। इसके बजाय जब तेल को गर्म प्रक्रिया से गुजारते हुए निकाला जाता है, तो उसके अंदर मौजूद बहुत से गुण नष्ट हो जाते हैं।यह भी पढ़ें- डेड स्किन का सफाया कर त्वचा में निखार लाती है Dry Brushing, फायदे जानकर आप भी कर लेंगे रूटीन में शामिल
इसके साथ ही तेल ऑक्सीडाइज्ड होने की वजह से नुकसानदायक रहता है। दूसरी तरफ जब ठंडी प्रक्रिया से तेल को 27 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान पर निकाला जाता है, तो इसमें एसिड की उपस्थिति कम मात्रा में होती है। कोल्ड प्रेस ऑयल को आप इसकी तेज महक और गहरे रंग से आसानी से पहचान सकते हैं। मार्केट से इसकी बंद बोतल खरीद रहे हैं, तो तेल की शीशी पर मौजूद ऑर्गेनिक और नॉन जीएमओ सर्टिफिकेट को जरूर देखें।