सांवली रंगत पर बेहद जंचते हैं ये 5 कलर्स, दिन हो या रात का फंक्शन हर एक मौके के लिए हैं बेस्ट
सांवली रंगत यानि Wheatish Skin Tone को काफी अच्छा माना जाता है क्योंकि इस स्किन टोन पर लगभग सारे ही कलर्स जंचते हैं लेकिन ये सही नहीं। ऐसी स्किन टोन वाले अगर ब्राइट कलर्स कैरी करते हैं तो अलग से ही नजर आते हैं और कई बार उनका मजाक भी बन जाता है। ऐसी रंगत पर मैरून ऑलिव ग्रीन मस्टर्ड येलो कलर बेहद खूबसूरत लगता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपका स्किन टोन Wheatish यानि सांवला है, तो बता दें कि ये सबसे बेस्ट माना जाता है, क्योंकि ऐसी स्किन टोन वालों को खूबसूरत दिखने के लिए बहुत ज्यादा एफर्ट की जरूरत नहीं होती। फैशन की थोड़ी समझ और टिप्स की मदद से आप शादी हो या पार्टी या कोई ऑफिस इवेंट, लूट सकते हैं महफिल। आज हम आपको ऐसे कुछ कलर्स बताने वाले हैं, जो सांवली रंगत पर बहुत खिलते हैं, तो इन रंगों को आपको अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करना चाहिए।
सांवली रंगत पर जंचने वाले कलर्स
1. मस्टर्ड येलो
येलो के बाकी शेड्स जहां आपकी रंगत पर अजीब लगते हैं, वहीं मस्टर्ड शेड बहुत ही ज्यादा खूबसूरत। इस कलर को आप शादी- ब्याह से लेकर नॉर्मल इवेंट या फिर ऑफिस में पहने जाने वाले कपड़ों में भी शामिल कर सकते हैं।
2. मैरून
मैरून शेड तो सांवली रंगत का निखार बढ़ा देता है। वैसे तो ये शेड सांवली ही नहीं, गोरे और डार्क स्किन टोन पर भी बेहतरीन लगता है, लेकिन व्हीटिश स्किन पर अलग से ही हाइलाइट होता है।3. ऑलिव ग्रीन
ग्रीन के सबसे ज्यादा शेड्स मौजूद हैं और हमारी आंखें ग्रीन शेड्स को ही सबसे ज्यादा पहचान पाती हैं। अगर आपका स्किन टोन व्हीटिश है, तो आपको ग्रीन का ये खूबसूरत शेड जरूर ट्राई करना चाहिए। इस कलर को भी आप डे हो या नाइट किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकते हैं। महिलाओं से लेकर पुरुषों तक पर फबता है ये रंग।
ये भी पढ़ेंः- Sun Glasses मिनटों में निखार सकते हैं आपकी पर्सनैलिटी, चुनते वक्त स्टाइल से ज्यादा फेस शेप पर करें फोकस
4. ब्राउन
ब्राउन कलर को बोरिंग की कैटेगरी में कई लोग रखते हैं। इस वजह से इसके साथ बहुत ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं किए जाते, लेकिन अगर आपका स्किन टोन व्हीटिश है, तो आपको इस कलर को भी अपने वॉर्डरोब में जगह देनी चाहिए।