इन वजहों से अंडरऑर्म्स हो जाते हैं काले, बचने के लिए न करें ये गलतियां
डार्क अंडरऑर्म्स के लिए ज्यादातर रेजर के इस्तेमाल को जिम्मेदार ठहराया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं ये एकमात्र वजह नहीं है इसके पीछे और भी कई कारण है जिस पर हमारा ध्यान ही नहीं जाता। आइए जानते हैं इनके बारे में साथ ही कुछ ऐसी गलतियों के बारे में भी जिनसे आपको बचना है क्योंकि ये भी बना सकते हैं अंडरआर्म्स को डार्क।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। शरीर के जिन हिस्सों की केयर और साफ-सफाई अक्सर नजरअंदाज की जाती है अंडरऑर्म्स उनमें से एक है। इसके चलते यहां डेड स्किन सेल्स जमा होने लगते हैं और स्किन डार्क नजर आने लगती है। चाहकर भी स्लीवलेस कपड़े नहीं पहन पाते, लेकिन अंडरऑर्म्स डार्क होने की यही एकमात्र वजह नहीं है, बल्कि और भी कई दूसरे कारण हैं, जिसके बारे में आज हम यहां जानेंगे। इन चीज़ों पर ध्यान देकर आप काफी हद तक इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। साथ ही इससे बचने के उपायों के बारे में भी जानेंगे।
अंडरआर्म्स काले होने के कारण
अंडरआर्म्स डार्क होने की कई वजहें हो सकती हैं, जिसमें...- बहुत ज्यादा डिओडरेंट का इस्तेमाल
- शेविंग की वजह से जलन और घर्षण- सफाई की कमी
- तंग कपड़े पहननना - हाइपरपिग्मेंटेशन में बढ़ोत्तरी, जो धूम्रपान की वजह से हो सकता है।
- एसेंथोसिस नाइग्रिकन्स, जो एक स्किन पिगमेंटेशन डिसऑर्डर है। जो डायबिटीज, मोटापा और हार्मोन के उतार-चढ़ाव से जुड़ा हुआ है।- बैक्टीरियल इन्फेक्शन