Curd Benefits For Hair: रूखे, बेजान और दोमुंहे बालों के लिए वरदान साबित हो सकता है दही, बस ऐसे करना होगा इस्तेमाल
आजकल के अनहेल्दी लाइफस्टाइल में कम उम्र में ही लोग गंजेपन का शिकार होने लगे हैं। ऐसे में डाइट में तो बदलाव जरूरी होता ही है लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर पर मौजूद कुछ चीजों से भी बालों से जुड़ी तमाम समस्याओं का खात्मा किया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं बालों के लिए दही का इस्तेमाल क्या जादूई फायदे दे सकता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Curd Benefits For Hair: वैसे तो हेयर केयर हर मौसम में जरूरी है, लेकिन खासतौर से गर्मियों के मौसम में लोगों को बालों से जुड़ी समस्याओं का सामना ज्यादा करना पड़ता है और इनकी देखभाल करना भी काफी चैलेंजिंग हो जाता है। तेज धूप ही नहीं, बल्कि लू के थपेड़े भी आपके बालों को डैमेज करने का काम करते हैं। ऐसे में आइए, आपको बताते हैं कि कैसे दही का इस्तेमाल आपको हेयर फॉल, डैंड्रफ, रूखे और दो मुंहे बालों जैसी समस्याओं से निजात दिला सकता है।
हेयर फॉल के लिए
- झड़ते और बेजान बालों को हेल्दी बनाने के लिए दही का इस्तेमाल लंबे समय से होता आ रहा है।
- इसके लिए आपको एक बाउल में दही लेना है।
- दही में 4-6 कढ़ी पत्ते पीसकर मिलाने के बाद स्कैल्प समेत इसे बालों पर अच्छे से लगाना है।
- इसके बाद कम से कम 1-2 घंटे के लिए बालों को ऐसे ही छोड़ दें।
- बता दें, कि इस तरीके से बालों का टूटना भी कम होता है और यह काले और घने भी बन सकते हैं।
डैंड्रफ के लिए
- गर्मियों में पसीना ज्यादा आने और स्कैल्प के ड्राई होने के कारण डैंड्रफ की समस्या कई लोगों को होती है।
- इसे दूर करने के लिए आप एक बाउल में दही लें और इसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिला दें।
- इसके बाद इस पेस्ट को अच्छी तरह मिला लें और इसे स्कैल्प समेत बालों पर अप्लाई कर लें।
- बता दें, हफ्ते में ऐसा दो बार करने पर रूसी की समस्या को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है।
रूखे बालों के लिए
- अगर आप भी उलझे और रूखे बालों से परेशान हैं, तो दही का इस्तेमाल एक नेचुरल कंडीशनर के तौर पर भी कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले एक माइल्ड शैम्पू की मदद से हेयर वॉश कर लें।
- अब दही को बालों की लेंथ पर अच्छे से अप्लाई कर लें और इसे 15-20 मिनट ऐसे ही छोड़ दें।
- इसके बाद इसे पानी से वॉश कर लें। आप पाएंगे, कि बालों में एक शाइन तो आ ही गया है, साथ ही ये मुलायम भी बन गए हैं।
हेयर ग्रोथ के लिए
- महिला हो या पुरुष घने और लंबे बाल हर कोई चाहता है। इसके लिए सबसे पहले दही लें।
- दही के एक बाउल में 1 चम्मच नारियल का तेल डालें।
- इसके बाद इसमें गुड़हल के फूल को पीसकर मिला दें।
- इस पेस्ट को अच्छी तरह स्कैल्प और बालों पर अप्लाई कर लें।
- इस मास्क को 1 घंटे के लिए ऐसे ही लगा छोड़ा दें और इसके बाद एक माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें।
Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।