गर्मियों में त्वचा की समस्याओं को चुटकियों में दूर करेगा दही, आज ही बनाएं Skincare का हिस्सा
गर्मियों में स्किन का ख्याल रखने के लिए जरूरी है कि आप Skincare का खास ध्यान रखें। तेज धूप की वजह से त्वचा को काफी नुकसान हो सकती है। ऐसे में दही को अपने स्किन केयर का हिस्सा बनाना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए जानें दही से बनने वाले कुछ स्क्रब और फेस पैक जिनसे गर्मियों में भी त्वचा खूबसूरत और निखरी हई नजर आएगी।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों की मार सबसे ज्यादा हमारी त्वचा को ही झेलनी पड़ती है। गर्म हवा के थपेड़े और चिलचिलाती धूप, किसी भी व्यक्ति को त्वचा को झुलसा सकती है। इसलिए इस मौसम में स्किन का ख्याल रखने की काफी जरूरत होती है। इसके लिए Skincare में कुछ DIY Facepacks और बॉडी केयर को शामिल कर सकते हैं। ये स्किन की कई समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकते हैं। साथ ही, नेचुरल चीजों के इस्तेमाल से स्किन को ठंडक भी मिलती है और उनसे कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता।
ऐसी ही एक चीज है दही, जो गर्मियों में त्वचा के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। दही न सिर्फ गर्मियों में पेट को ठंडा रखने में मदद करता है, बल्कि स्किन को भी हेल्दी रखने में काफी मदद कर सकता है। दही का इस्तेमाल स्किन केयर में अलग-अलग तरीकों से किया जा सकता है। फेस पैक से लेकर बॉडी स्क्रब तक, दही कई तरीके से स्किन का ख्याल रख सकता है। आइए जानें कैसे दही को स्किन केयर में शामिल कर सकते हैं।
गर्मियों में स्किन केयर में दही का इस्तेमाल ऐसे करें-
दही बॉडी स्क्रब
गर्मियों में बॉडी स्क्रब काफी जरूरी होता है। पसीने और धूल-मिट्टी की वजह से जमा गंदगी को साफ करने में बॉडी स्क्रब काफी मदद करता है। घर पर बॉडी स्क्रब बनाने के लिए प्लेन दही लें और इसमें ओट्स मिलाएं। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन एक्सफोलिएट करती है और ओट्स फिजिकल एक्सफोलिएशन में मदद करता है। इस बॉडी स्क्रब से डेड स्किन सेल्स साफ होते हैं और पिग्मेंटेशन भी दूर होती है।
(Picture Courtesy: Freepik)यह भी पढ़ें: कोमल और मुलायम त्वचा पाने के लिए Skincare में शामिल करें ये 5 जरूरी चीजें, कुछ ही हफ्तों में दिखेगा कमाल