Beauty Tips: रिंकल्स से चाहिए छुटकारा और बढ़ानी है चेहरे की चमक, तो बर्फ वाले पानी का ऐसे करें इस्तेमाल
बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर रिंकल्स की समस्या आम है लेकिन आपकी कुछ आदतों की चलते ये फाइन लाइन्स और रिंकल्स की समस्या अब कम उम्र में ही नजर आने लगी है तो अगर आप भी वक्त से पहले नजर आने वाली झुर्रियों से हैं परेशान तो रोजाना कुछ देर बर्फ वाली पानी में चेहरा डुबोकर रखें। इससे मिलते हैं कई तरह के फायदे।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Beauty Tips: बढ़ती उम्र में जिस चीज को लेकर सबसे ज्यादा टेंशन होने लगती है वो है चेहरे पर नजर आने वाली झुर्रियों की समस्या। जो चीख-चीखकर आपकी उम्र बताने का काम करते हैं, लेकिन वहीं आपने देखा होगा कुछ लोगों पर उम्र का असर ही नहीं होता। वो 40 की उम्र में भी 30 के ही नजर आते हैं। अगर आपको भी अपनी असली उम्र से कम नजर आना चाहती हैं, तो आज हम इसका सीक्रेट फॉर्मूला आपके साथ शेयर करने वाले हैं।
बढ़ती उम्र में भी जवां नजर आने का जो पहला सीक्रेट है वो है हेल्दी डाइट, एक्सरसाइज, पर्याप्त नींद व पानी के साथ टेंशन से दूरी। इन चीजों पर ध्यान दे लिया तो आपको एक्स्ट्रा कुछ भी करने की जरूरत नहीं पड़ती, लेकिन इसके साथ ही एक छोटी सी ब्यूटी टिप को भी अपने रूटीन में शामिल कर लें, जो बेहद असरदार है। ये है बर्फ वाली पानी में कुछ देर चेहरे को डुबाकर रखना है। रोजाना ऐसा करने से चेहरे की चमक बढ़ती है और झुर्रियों की समस्या दूर होती है। इसके और भी कई फायदे होते हैं।
ओपन पोर्स की समस्या दूर
ठंडे पानी में चेहरा डुबोकर रखने से ओपन पोर्स की समस्या दूर होती है। जिससे स्किन टाइट और खूबसूरत नजर आती है।ब्लड सर्कुलेशन सुधरता है
ठंडे पानी में चेहरा डुबाकर रखने से वहां ब्लड का सर्कुलेशन सही तरीके से होता है, जिससे चेहरे का ग्लो बढ़ता है।
ये भी पढ़ेंः- तपती गर्मी बना सकती है आपकी स्किन को रूखी और खुरदुरी, इन DIY Hydrating Face Masks से पाएं मक्खन सी मुलायम त्वचा
सूजन दूर होती है
सुबह-सुबह इस ट्रीटमेंट से आंखों के साथ चेहरे की भी सूजन दूर होती है।