Diwali 2023: इन चीजों की मदद से लगाएं अपने दिवाली लुक पर चार चांद, लगेंगी सबसे स्टाइलिश
दिवाली के मौके पर सभी चाहते हैं कि वे सबसे खूबसूरत दिखें अलग दिखें। लेकिन खूबसूरत दिखने के लिए आपको पार्लर जाने या बहुत मेहनत करने की जरूरत नहीं है। आपके लुक के छोटे-छोटे डिटेल्स आपकी सुंदरता को बढ़ा सकते हैं । जानिए किन चीजों की मदद से कर सकते हैं आप अपने दिवाली लुक को और खास बना सकती हैं।
By Swati SharmaEdited By: Swati SharmaUpdated: Sat, 11 Nov 2023 07:05 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Diwali 2023: दिवाली का त्योहार, लोगो को खुशियों और उमंग से भर देता है। पूरा परिवार और दोस्त इकट्ठा होते हैं, पूजा करते हैं, गेम्स खेलते है, खाते-पीते हैं और खूब सारी मस्ती-मजाक करते हैं। ऐसे में, सभी चाहते हैं कि हम सबसे सुंदर और स्टाइलिश दिखें। इस चक्कर में हम कितने ही पैसे पार्लर में खर्च कर देते हैं, लेकिन इसकी जरूरत नहीं होती। आप अपने दिवाली लुक को छोटी-छोटी चीजों से खास बना सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे बहुत अधिक पैसे बर्बाद किए, इस दिवाली दिख सकती हैं सबसे खूबसूरत।
हेयर एक्सेसरीज
दिवाली पर अपने लुक को खास बनाने के लिए अपने बालों के साथ कुछ नया कर सकती हैं। किसी अच्छे से हेयर स्टाइल के साथ आप माथा पट्टी, हेयर क्लिप, ब्रूच या हेयर पिन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपका लुक काफी निखर कर आएगा।
यह भी पढ़ें: दिवाली पर बनाना चाहते हैं अपने घर को खूबसूरत, तो इन टिप्स से मिलेगी मदद
इयर रिंग्स
इयर रिंग्स आपके लुक में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए इनका चयन बहुत सोच समझ कर करना पड़ता है। अपने आउटफिट के कॉन्ट्रास्ट के रंग की इयर रिंग्स पहनें। इससे लोगों का ध्यान आपकी ड्रेस से हटकर आपके चेहरे पर आएगा। अपने आउटफिट के अनुसार ही, आप अपनी इयर रिंग चुन सकती हैं जैसे झुमका, बालियां आदि।कड़े या ब्रेस्लेट
आपके दिवाली लुक में आपके हाथों को सजाना भी बहुत जरूरी है। इस दिवाली अपने आउटफिट के रंग के हिसाब से आप कड़े या चूड़ियां पहन सकती हैं। इससे आपके लुक में अलग ग्रेस नजर आएगा। साथ ही किसी बोल्ड और स्टाइलिश रिंग से अपना लुक पूरा कर सकती हैं।मल्टीकलर्ड नेकलेस
आजकल मल्टी कलर के नेकलेस काफी ट्रेंड में हैं। ये नेस पीसेज किसी भी आउटफिट के साथ पहन सकते हैं। इनकी मदद से आप एथनिक और इंडो-वेस्टर्न दोनों ही लुक आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपका लुक सभी से हटके लगेगा।क्लच
आपके लुक को पूरा करने में ये आपकी मदद कर सकते हैं। अपनी ड्रेस के कॉन्ट्रास्ट के रंग के क्लच का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप एंब्रॉइड्री वाले या सिक्वेन वाले क्लचेज ले सकती हैं। ये आपके एथनिक लुक के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेंगे।फुट वियर
आपके फुट वियर भी आपके लुक में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। आपकी ड्रेस से मैचिंग फुट वियर पहने से आप काफी एलिगेंट लगेंगी। ट्रेंड में चल रही घुंघरू वाली जूतियां आपके एथनिक और इंडो-वेस्टर्न लुक के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं।यह भी पढ़ें: इस दिवाली इन आसान तरीकों से बढ़ाएं अपने पूजा घर की रौनकPicture Courtesy: Freepik