Roop Chaturdashi 2024: चेहरे पर पाना हैं चांद-सा निखार, तो रूप चतुर्दशी पर ट्राई करें ये इंस्टेंट फेस पैक
दीवाली (diwali 2024) के दिन लोग सिर्फ अपने घर को ही नहीं बल्कि अपनी खूबसूरती को भी निखारते हैं। यही वजह है कि दीवाली से एक दिन पहले छोटी दीवाली को रूप चतुर्दशी (Roop Chaturdashi 2024) मनाई जाती है। इस दिन खासतौर पर महिलाएं अपने रूप-रंग को संवारती हैं। ऐसे में अगर आप भी कम समय में इंस्टेंट ग्लो चाहते हैं तो ये फेस पैक जरूर ट्राई करें।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दीवाली का त्योहार आने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं। पांच दिनों तक चलने वाला दीपोत्सव 29 अक्टूबर से धनतेरस के साथ शुरू होगा। इसके बाद नरक चतुर्दशी, दीवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज मनाया जाएगा। नरक चतुर्दशी के दिन ही छोटी दीवाली मनाई जाती है। साथ ही इस दिन को रूप चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है। यह दिन खासतौर पर अपनी सुंदरता को निखारने का दिन होता है। इस दिन महिलाएं अपनी सुंदरता को निखारने के लिए कई उपाय अपनाती हैं।
हालांकि, दीवाली की तैयारियों और रोज भी भागदौड़ की वजह से अक्सर महिलाएं अपने चेहरे पर कम ही ध्यान दे पाती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ इंस्टेंट फेस पैक के बारे में, जो आपके चेहरे को मिनटों में निखार देगा।यह भी पढ़ें- त्योहारों में लौटाना चाहते हैं चेहरे का खोया निखार, तो इन 5 फेस पैक्स को जरूर करें ट्राई
चंदन और गुलाब जल
अपने चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाने के लिए आप चंदन और गुलाब जल का फेस पैक बना सकते हैं। इसे बनाना बेहद आसान है और यह त्वचा को निखारने में काफी मददगार होता है। इसे बनाने के लिए चंदन पाउडर को गुलाब जल में मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दें और फिर धो लें।
एलोवेरा और शहद
इसे बनाने के लिए ताजा एलोवेरा जेल और शहद एक साथ मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। तय समय बाद इसे धो लें। िसे लगाने से आपकी स्किन कांच की तरह चमक उठेगी।दही और संतरे के छिलके का पाउडर
इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले सूखे हुए संतरे के छिलके का पाउडर लें और इसमें दही मिलाएं। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो लें।