Diwali Mehndi Design: दीवाली पर हाथों की रौनक बढ़ाएंगे 5 आसान मेहंदी डिजाइन, हर कोई पूछेगा कहां से लिया आइडिया
दीवाली जैसे त्योहार (Diwali 2024) पर हाथों में मेहंदी लगाना तो बनता ही है। मेहंदी न सिर्फ आपको खूबसूरत बनाती है बल्कि ये खुशी और शगुन का प्रतीक भी मानी जाती है। अगर आप भी इस दीवाली कुछ नए और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन (Diwali Mehndi Design) ढूंढ रही हैं जिन्हें बनाने में ज्यादा समय भी न लगे तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Diwali Mehndi Design: तीज-त्योहार के मौके पर हर महिला सजना-संवरना चाहती है। ऐसे में, दीवाली जैसा बड़ा फेस्टिवल (Diwali 2024) हो और हाथों में मेहंदी न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता! जी हां, मेहंदी के बिना एक अच्छा आउटफिट हो या फिर मेकअप, सबकुछ अधूरा-सा लगता है। अगर आप भी इस दीवाली कुछ अलग और स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो आप सही जगह पर हैं। इस आर्टिकल में हम आपके लिए मेहंदी के ऐसे 5 खूबसूरत और ईजी डिजाइन (Easy Diwali Mehndi Designs) लेकर आए हैं जिन्हें मिनटों में हाथों पर उतारा जा सकता है। यकीन मानिए, यहां दिए गए 5 मेहंदी डिजाइन में से आप अपनी पसंद के अनुसार किसी न किसी डिजाइन को तो जरूर चुन ही लेंगी।
दीवाली स्पेशल मेहंदी डिजाइन-1
दिवाली के शुभ मौके पर आप इस मेहंदी डिजाइन को भी हाथों पर उतार सकती हैं। खास बात है कि न तो इसे बनाने में ज्यादा वक्त लगेगा और न ही आपको ज्यादा मुश्किल होगी। यह डिजाइन इतना ज्यादा आसान है कि बस स्टेप बाय स्टेप इसे फॉलो करके बनाने से आपको पता भी नहीं लगेगा कि कब तस्वीर की तरह हूबहू डिजाइन आपकी हथेली पर उतर आएगा। अगर आप लास्ट मिनट पर कुछ सिंपल डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो भी इससे बेहतर ऑप्शन आपको शायद ही कोई मिले।
दीवाली स्पेशल मेहंदी डिजाइन-2
लग रहा है ये डिजाइन काफी खूबसूरत? पहली नजर में देखेंगी तो लगेगा कि इसे बनाना आसान नहीं है, लेकिन जब आप इस तस्वीर को दो मिनट ध्यान से देखेंगी तो इसे बनाना काफी आसान हो जाएगा। इस डिजाइन की खास बात है कि यह छोटे और बड़े हर तरह के हाथ पर काफी खूबसूरत लगेगा और सिर्फ हथेली ही नहीं बल्कि आपकी कलाई को भी बेहद प्यारा लुक देगा। इसलिए दीवाली पर लास्ट मिनट में आप इस डिजाइन को भी चुन सकती हैं।
यह भी पढ़ें- दीवाली पर लास्ट मिनट में लगाएं ये मिनिमल Mehndi Designs, यहां देखें Photos